पालघरः चिकन की बोटी गले में फंस जाने से दम घुटा?, पुरुष मित्र के साथ रिसॉर्ट में ठहरी थी महिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2025 19:41 IST2025-05-25T19:41:01+5:302025-05-25T19:41:53+5:30

दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Palghar Did she suffocate because piece of chicken got stuck her throat Woman staying resort her male friend | पालघरः चिकन की बोटी गले में फंस जाने से दम घुटा?, पुरुष मित्र के साथ रिसॉर्ट में ठहरी थी महिला

सांकेतिक फोटो

Highlightsशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।मामले की जांच की जा रही है।

पालघरः महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रिसॉर्ट में ठहरी 27 वर्षीय महिला की भोजन के दौरान कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। केलवा थाने की निरीक्षक विजया गोस्वामी ने बताया कि यह घटना 23 मई को हुई। महिला अपने पुरुष मित्र के साथ रिसॉर्ट में गई थी। अधिकारी ने बताया कि रात का खाना खाते समय अचानक महिला की सांस फूलने लगी और वह अचेत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि। हमने फिलहाल, दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Palghar Did she suffocate because piece of chicken got stuck her throat Woman staying resort her male friend

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे