पलामूः ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान, भरतपुर में युवक और युवती ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2023 16:24 IST2023-02-27T16:23:24+5:302023-02-27T16:24:16+5:30

विश्रामपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरजीत कुमार ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका आपस में रिश्तेदार थे, जिसके चलते परिवार के लोग उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे।

Palamu Lover couple died being cut train Bharatpur young man woman committed suicide hang tree | पलामूः ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान, भरतपुर में युवक और युवती ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या की

पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Highlightsयुगल के शव रविवार दोपहर ऊंटारी में रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए। युवती ऊंटारी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में करकट्टा और ऊंटारी रेलवे स्टेशन के बीच एक प्रेमी युगल ने रविवार को ट्रेन से कटकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। विश्रामपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरजीत कुमार ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका आपस में रिश्तेदार थे, जिसके चलते परिवार के लोग उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे और संभवत: यही कारण है कि दोनों ने यह रास्ता चुना।

 

कुमार के मुताबिक, युगल के शव रविवार दोपहर ऊंटारी में रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मृतक युवक गढ़वा जिले के कंडा का निवासी था, जबकि युवती ऊंटारी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। दोनों की उम्र 22 वर्ष के करीब थी।

कुमार के अनुसार, युगल के परिजन लोकलाज की वजह से पुलिस को खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन आसपास के लोगों ने दोनों में प्रेम प्रसंग होने का दावा किया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी

राजस्थान के भरतपुर में सोमवार को एक युवक और एक युवती ने कथित तौर पर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। नगर थानाधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि दोनों के शव जिले के सहारनपुर गांव में एक पेड़ से लटके मिले। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सिंह ने बताया कि मरने वालोंस की पहचान खेमराज (25) और मौसम (18) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, जिसका उनके परिजनों ने विरोध किया था। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता धारा 174 के तहत मामला दर्ज की गई है।

Web Title: Palamu Lover couple died being cut train Bharatpur young man woman committed suicide hang tree

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे