फोटो: गणतंत्र दिवस पर बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तानी झंडा, मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया यह एक्शन
By आजाद खान | Published: January 26, 2023 11:01 PM2023-01-26T23:01:17+5:302023-01-26T23:18:47+5:30
मामले में बोलते हुए मधुबनी के थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने कहा है कि हमने तुरंत पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है और इस मामले में जांच जारी है।

फोटो सोर्स: ANI
पटना: आज जहां पूरे भारत में 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है, वहीं बिहार के पूर्णिया जिले में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को मिली थी, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने झंडा हटा दिया था।
हालांकि इसे लेकर दावा यह किया जा रहा है कि घर के इस छत पर सुबह में झंडा लगाया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो घर में रहने वालों ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यही नहीं उनका यह भी दावा है कि वे कभी पाकिस्तानी झंडा नहीं देखा है।
क्या है पूरा मामला
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह घटना पूर्णिया जिले के मधुबनी (Madhubani) टॉप थाना क्षेत्र के सिपाही टोला गांव में घटी है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह झंडा इलाके में रहने वाले मोहम्मद मुबारकुद्दीन के घर के छत पर फहराया गया है। बताया जाता है कि मोहम्मद मुबारकुद्दीन का घर एक स्थानीय मस्जिद के पास में है।
Bihar | A Pakistani flag was hoisted in the Madhubani Sipahi Tola area in Purnea
— ANI (@ANI) January 26, 2023
We reached the suspect's house after getting the information. The flag has been removed. The matter has been discussed with SDO Purnea. Action will be taken: Pawan Chowdhary, SHO Madhubani pic.twitter.com/xKLeN748Wl
मामले में बोलते हुए मधुबनी के थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने कहा है कि जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली थी, हम मौके पर पहुंचे थे और संबधिंत जगह से झंडे को हटा दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस मामले को पुर्निया के एसडीओ को भी बताया है और वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे। हालांकि अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की खबर सामने नहीं आई है।
नहीं देखा है कभी पाकिस्तानी झंडा- रेहाना परवीन
प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद मुबारकुद्दीन के घर में रहने वाली एक महिला जिसका नाम रेहाना परवीन है ने कहा है कि छत पर लगे पाकिस्तानी झंडे की जानकारी उसे नहीं है। उसके अनुसार, यह झंडा उसके भैसूर के बेटे द्वारा आज दोपहर में लगाया गया है।
रिपोर्ट में रेहाना परवीन ने आगे कहा है कि बच्चे ने गलती की है। रेहाना परवीन ने यह भी कहा है कि उसे यह पता नहीं है कि यह एक पाकिस्तानी झंडा है, ऐसा इसलिए क्योंकि वह कभी भी पाक के झंडे को नहीं देखी है।