पाकिस्तान पंजाबः तीन हिंदुओं का अपहरण?, कोराई परिवार के दस सदस्यों को रिहा कर दें नहीं तो मार देंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2025 16:23 IST2025-01-09T16:22:47+5:302025-01-09T16:23:30+5:30

Pakistan Punjab: तीन हिंदू युवक (शमन, शमीर और साजन) भोंग में ‘चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू)’ के पास मौजूद थे, तब पांच सशस्त्र डकैत उन्हें अगवा कर कच्चा (नदी क्षेत्र) क्षेत्र में ले गए।

Pakistan Punjab Kidnapping 3 Hindus Shaman, Shamir and Saajan release 10 members Korai family otherwise we will kill them | पाकिस्तान पंजाबः तीन हिंदुओं का अपहरण?, कोराई परिवार के दस सदस्यों को रिहा कर दें नहीं तो मार देंगे

सांकेतिक फोटो

Highlightsअपहृत हिंदू युवकों की ‘‘हत्या कर देंगे बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे।’’ बंधे नजर आ रहे हिंदू युवक प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं।कई अभियानों के बाद भी पंजाब पुलिस क्षेत्र से उन्हें खदेड़ नहीं पायी है।

Pakistan Punjab:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया है। अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे अन्यथा वे अपहृत लोगों की हत्या कर देंगे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार, जब तीन हिंदू युवक (शमन, शमीर और साजन) भोंग में ‘चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू)’ के पास मौजूद थे, तब पांच सशस्त्र डकैत उन्हें अगवा कर कच्चा (नदी क्षेत्र) क्षेत्र में ले गए।

बाद में इन डकैतों के सरगना आशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश जारी किया और अहमदपुर लामा थाने के पुलिस अधिकारी राणा रमजान को चेतावनी दी कि वह कोराई परिवार के दस सदस्यों को रिहा कर दें, वरना वे (डकैत) न केवल अपहृत हिंदू युवकों की ‘‘हत्या कर देंगे बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे।’’ वीडियो में जंजीर में बंधे नजर आ रहे हिंदू युवक प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं।

पिछले साल रहीम यार खान जिले के कच्चा क्षेत्र में डकैतों द्वारा दो पुलिस वाहनों पर किये गये हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गये थे और सात घायल हो गये थे। दक्षिणी पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत के मैदानों के कच्चा क्षेत्र में डकैतों का इतना दबदबा है कि कई अभियानों के बाद भी पंजाब पुलिस क्षेत्र से उन्हें खदेड़ नहीं पायी है।

Web Title: Pakistan Punjab Kidnapping 3 Hindus Shaman, Shamir and Saajan release 10 members Korai family otherwise we will kill them

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे