लाइव न्यूज़ :

ऑपरेशन कर्कः पान मासला और गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी रिमांड पर, 237 करोड़ जीएसटी चुराने का मामला

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 18, 2020 21:42 IST

केंद्रीय जाँच एजेंसी से जुड़े विशेष लोक अभियोजक चंदन एरन ने चर्चा करते हुए बताया कि मुलज़िम वाधवानी पर जीएसटी अधिनियम की धारा 132 के तहत 237 करोड़ रुपये की जीएसटी की टैक्स चोरी को लेकर मुक़दमा दर्ज हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देपान मसाला, तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी चोरी के धन को पाकिस्तान, दुबई भेजे जाने का संदेह: डीजीजीआई।न्यायधीश अनुप्रिया पाराशर ने पाँच दिन के रिमांड पर आरोपी वाधवानी को सौंपा। आरोपी वाधवानी और उसके साथ गिरफ़्तार हुए चार अन्य आरोपियों पर सरकारी दस्तावेज़ों में हेरा-फेरी करने के प्रमाण मिले हैं।

इंदौरः तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार पान गुटखा मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी को गुरुवार को विशेष न्यायालय में पेश किया।

न्यायधीश अनुप्रिया पाराशर ने पाँच दिन के रिमांड पर आरोपी वाधवानी को सौंपा। केंद्रीय जाँच एजेंसी से जुड़े विशेष लोक अभियोजक चंदन एरन ने चर्चा करते हुए बताया कि मुलज़िम वाधवानी पर जीएसटी अधिनियम की धारा 132 के तहत 237 करोड़ रुपये की जीएसटी की टैक्स चोरी को लेकर मुक़दमा दर्ज हुआ है। साथ ही आरोपी वाधवानी और उसके साथ गिरफ़्तार हुए चार अन्य आरोपियों पर सरकारी दस्तावेज़ों में हेरा-फेरी करने के प्रमाण मिले हैं।

उन्होंने कहा कि जाँच एजेंसी ने भारी मात्रा में पान-मसाला, सिगरेट, गुटखा और कुछ दस्तावेज़ भी ज़ब्त किए हैं। आरोपी वाधवानी से भादवि की धारा 409, 467, 471, 120 बी के तहत अनुसंधान/पुछताछ चल रही है। ऐरन ने आगे यह भी बताया कि मुलज़िम वाधवानी ने षड्यंत्रपूर्वक लॉकडाउन में तस्करी के ज़रिए अलग अलग ब्रांड के गुटखा, पान-मसाला और सिगरेट बेच कर सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि पहुँचाई है। यह भी चौंकाने वाले तथ्य का ख़ुलासा हुआ कि इस गुटखा माफ़िया के विदेशों में कुछ लोगों से मोबाइल के ज़रिये संपर्क बना हुआ था। इसकी भी जाँच की जा रही है।

ऑपरेशन "कर्क" के तहत करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी मामले में डीजीजीआई और  डीआरआई ने पान मासला और गुटखा व्यापारी  किशोर वाधवानी को गुरुवार दोपहर इंदौर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए जांच एजेंसी को वाधवानी का पांच दिन का रिमांड  सौंप है। कोर्ट ले जाने से पहले जांच एजेंसी ने वाधवानी का मेडिकल भी कराया। गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान डीजीजीआई और डीआरआई  की टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गुटखा का व्यापार करने वालों को माल तथा करोड़ो की नगदी सहित पकड़ा था।

पकड़े गए लोगों से अहम जानकारी इन एजेंसियों को मिली। जिसमें मालूम चला की प्रदेश के बाहर भी दूसरे राज्यों में माल दो नंबर में बेचा जा रहा था।इस जांच में  एजेंसियों को 237 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला। इस मामले में इंदौर के गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी की संलिप्तता का पता चला।

वाधवानी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन वह फरार हो गया। मंगलवार को मुंबई के होटल से उसे गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने बुधवार को मुंबई में जज एके काशीकर की कोर्ट में पेश किया। जहाँ से कोर्ट ने 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड सौंप दी थी। गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड खत्म होने पर वाधवानी को इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया।जहाँ से पाँच दिन का रिमांड मिला है।

जांच कर रहे माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने स्थानीय अदालत के सामने बृहस्पतिवार को संदेह जताया कि कर चोरी की रकम को पाकिस्तान और दुबई भेजा गया है। डीजीजीआई ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की बड़े पैमाने पर चोरी के खुलासे से जुड़े इंदौर के उद्योगपति किशोर वाधवानी (55) को मुंबई के एक होटल से सोमवार (15 जून) को गिरफ्तार किया था। 

गौरतलब है कि इंदौर में अपने परिवार समेत शरण लेने वाले पाकिस्तानी नागरिक संजय माटा और तीन स्थानीय लोगों-विजय कुमार नायर, अशोक कुमार डागा और अमित कुमार बोथरा को जीएसटी चोरी के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीजीआई और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने हाल ही में इंदौर और उज्जैन में कई ठिकानों पर छापेमारी में पान मसाला और तम्बाकू उत्पादों के अवैध तौर पर निर्माण, तस्करी और बिक्री के जरिये जीएसटी चोरी का खुलासा किया था। आरोप है कि इस गोरखधंधे को डमी कम्पनियों के बूते अंजाम दिया जा रहा था। 

टॅग्स :जीएसटीसीबीआईप्रवर्तन निदेशालयमध्य प्रदेशमुंबईइंदौर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार