वाराणसी में नेपाल के युवक का सिर मुंडवा कर लिखा जय श्री राम, लगवाए भारत माता के नारे

By प्रिया कुमारी | Published: July 17, 2020 11:04 AM2020-07-17T11:04:10+5:302020-07-17T11:50:48+5:30

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के अयोध्या बयान का विरोध करते हुए हिंदू संगठन के लोगों ने वाराणसी में रहने वाले नेपाली युवक का सिर मुंडवा कर सिर पर जय श्री राम लिख दिया,साथ ही वीडियो भी बना दी जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।

On KP oli statement in Varanasi Nepal youth shaved head and wrote Jai Shri Ram video viral | वाराणसी में नेपाल के युवक का सिर मुंडवा कर लिखा जय श्री राम, लगवाए भारत माता के नारे

वाराणसी में रहने वाले नेपाल के युवक का सिर मुंडवा कर लिखा जय श्री राम

Highlightsनेपाल के पीएम केपी ओली के अयोध्या बयान का खामियाजा, भारत में नेपाल के युवक के साथ अभद्रताहिंदू संगठन विश्व हिंदू सेना ने बनारस के रहने वाले नेपाली का सिर मुंडवा दिया और सिर पर जय श्री राम लिखवा दिए

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने हाल ही में अयोध्या में पर विवादित बयान दिया था जिसका खामियाजा भारत में रहने वाले नेपालियों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंदू सेना के लोगों ने नेपाली युवक का सिर मुंडवा दिया, साथ ही सिर पर जय श्री राम भी लिखवाया। इतना ही नहीं नेपाली युवक को अपने संगठन व भारत के समर्थन में नारे लगवाएं और पीएम ओली के खिलाफ नारेबाजी भी करवाई। 

हिंदुवादी संगठन विश्व हिंदू सेना ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और इस संगठन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है और पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है। हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि इस मामले में किसकी गिरफ्तारी हुई है। 

केपी ओली ने दिया था बयान

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास में नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती के अवसर पर कहा कि नेपाल “सांस्कृतिक अतिक्रमण का शिकार हुआ है और इसके इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।” भानुभक्त का जन्म पश्चिमी नेपाल के तानहु में 1814 में हुआ था और उन्होंने वाल्मीकि रामायण का नेपाली में अनुवाद किया था। उनका देहांत 1868 में हुआ था।

ओली ने दावा किया कि चूंकि दशरथ नेपाल के राजा थे यह स्वाभाविक है कि उनके पुत्र का जन्म नेपाल में हुआ था इसलिए अयोध्या नेपाल में है। उन्होंने कहा कि नेपाल में बहुत से वैज्ञानिक अविष्कार हुए लेकिन दुर्भाग्यवश उन परंपराओं को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। 

Web Title: On KP oli statement in Varanasi Nepal youth shaved head and wrote Jai Shri Ram video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे