Odisha hooch tragedy: 2 की मौत और 13 अस्पताल में भर्ती, एक्साइज अधीक्षक प्रदीप पाणिग्रही निलंबित, उत्पाद इंस्पेक्टर मोहंती को कोरापुट और सब इंस्पेक्टर ढाली को ढेंकनाल भेजा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2024 11:51 IST2024-08-22T11:40:26+5:302024-08-22T11:51:57+5:30

Odisha hooch tragedy live updates: मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने प्रमुख सचिव (आबकारी) सुशील कुमार लोहानी और उत्पाद शुल्क आयुक्त नरसिंह भोल के साथ जहरीली शराब त्रासदी पर चर्चा की और रिपोर्ट मांगी।

Odisha hooch tragedy live updates Berhampur Excide Superintendent Pradip Panigrahi suspension Inspector Ramesh Chandra Mohanty transferred to Koraput  | Odisha hooch tragedy: 2 की मौत और 13 अस्पताल में भर्ती, एक्साइज अधीक्षक प्रदीप पाणिग्रही निलंबित, उत्पाद इंस्पेक्टर मोहंती को कोरापुट और सब इंस्पेक्टर ढाली को ढेंकनाल भेजा

photo-ani

HighlightsOdisha hooch tragedy live updates: बीमार पड़े कम से कम 15 लोगों का चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा था।Odisha hooch tragedy live updates: सब इंस्पेक्टर प्रसन्ना कुमार ढाली को ढेंकनाल भेजा गया है।Odisha hooch tragedy live updates: लोगों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Odisha hooch tragedy live updates: ओडिशा में गंजम जिले के चिकिती क्षेत्र के दो लोगों की नकली देशी शराब के सेवन से मौत के बाद बरहामपुर एक्साइज अधीक्षक प्रदीप पाणिग्रही को निलंबित कर दिया गया है। पाणिग्रही के खिलाफ कार्रवाई ओडिशा के उत्पाद शुल्क मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने किया। एक्साइज इंस्पेक्टर रमेश चंद्र मोहंती को कोरापुट और सब इंस्पेक्टर प्रसन्ना कुमार ढाली को ढेंकनाल भेजा गया है। मंत्री ने प्रमुख सचिव (आबकारी) सुशील कुमार लोहानी और उत्पाद शुल्क आयुक्त नरसिंह भोल के साथ जहरीली शराब त्रासदी पर चर्चा की और रिपोर्ट मांगी।

नकली देशी शराब पीने से तबीयत बिगड़ने पर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार करवा रहे एक और व्यक्ति की मौत होने से गंजाम में जहरीली शराब मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अवैध देशी शराब पीने से बीमार पड़े कम से कम 15 लोगों का इस चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा था।

मृतकों की पहचान जिले के चिकिता क्षेत्र के जेनापुर गांव के जुरा बेहरा और लोकनाथ बेहरा के रूप में की गई है। घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है और यह मुद्दा ओडिशा विधानसभा में उठाया गया जहां विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने इस घटना की आरडीसी (राजस्व संभागीय आयुक्त) स्तर के अधिकारी से जांच कराने की मांग की है।

गंजाम जिले के चिकिटी इलाके में देशी शराब पीने से करीब 20 लोग बीमार हो गए थे। जेनासाही के लोकनाथ बेहरा की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसी गांव के 60 वर्षीय जुरा बेहरा की मंगलवार रात को मौत हो गई। दोनों का सोमवार रात से ही अन्य लोगों के साथ अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा था।

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अधीक्षक सुचित्रा दास ने बताया कि दोनों पीड़ित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी से भी पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि 13 अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। ओडिशा के आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बुधवार को बेरहामपुर के आबकारी अधीक्षक का तबादला करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को राज्य में अवैध शराब की बिक्री और अवैध व्यापार को रोकने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने बताया कि चिकिटी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, मृतकों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर चिकिटी में सड़क जाम कर दी।

उन्होंने पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम खोला। बीजद ने पूर्व आबकारी मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जो बृहस्पतिवार को मौके पर जाकर जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को सौंपेगा। लोगों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Web Title: Odisha hooch tragedy live updates Berhampur Excide Superintendent Pradip Panigrahi suspension Inspector Ramesh Chandra Mohanty transferred to Koraput 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे