यूपी: वकील मालकिन पर नौकरानी को बंधक बनाने का लगा आरोप, दावा- 2 महीने तक किया गया प्रताड़ित, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2022 08:19 IST2022-12-28T08:01:18+5:302022-12-28T08:19:12+5:30

इस पूरे मामले पर बोलते हुए फेस तीन पुलिस थाने के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) साद मिया खाने ने कहा है कि “फेस तीन पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

noida woman Lawyer accused of taking maid hostage claims tortured for 2 months up police registered case | यूपी: वकील मालकिन पर नौकरानी को बंधक बनाने का लगा आरोप, दावा- 2 महीने तक किया गया प्रताड़ित, मामला दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsनोएडा के एक वकील मालकिन पर नौकरानी को बंधक बनाने का आरोप लगा है। यही नहीं उसके साथ मारपीट और गालीगलोज करने का भी आरोप लगा है। पीड़िता के बाप की शिकायत के बाद आरोपी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

लखनऊ: नोएडा की एक आलीशान सोसाइटी के एक अपार्टमेंट से 20 वर्षीय घरेलू सहायिका को छुड़ाया गया, जहां उसे कथित रूप से बंधक बनाकर रखा गया था और लगभग दो महीने तक मालकिन द्वारा प्रताड़ित किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मालकिन शेफाली कौल एक वकील हैं और सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहती हैं। 

कॉन्ट्राक खत्म होने के बाद भी मालकिन ने नहीं छोड़ा नौकरानी को 

आपको बता दें कि कौल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 344 (10 दिनों से अधिक अवैध कारावास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फेस तीन थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी का कौल के साथ छह महीने का अनुबंध था, जो 31 अक्टूबर को खत्म हो गया था। 

बंधक बनाकर बेटी के साथ की मारपीट-गालीगलोज- पीड़ित का पिता

पिता ने कहा कि अनुबंध समाप्त होने के बाद उनकी बेटी वहां से काम छोड़ना चाहती थी, लेकिन उसने उसे जाने नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि महिला ने उनकी बेटी को अपने घर पर बंधक बना लिया, जहां उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई है। 

वकील मालकिन पर लगे गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो वकील मालकिन पर गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोप के अनुसार, अनुबंध पूरा होने के बाद भी वकील मालकिन उससे मारपीट कर उससे काम करवा रही थी। ऐसे में पीड़िता के घर वाले जब उसे ले जाने को आते को वह उसे छोड़ती भी नहीं थी। 

यही नहीं उस पर यह भी आरोप लगे है कि जब पीड़िता के परिजन ने वकील मालकिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी तो वे उन्हें धमकी भी दी थी। ऐसे में दावा यह है कि पीड़िता के चेहरे, पीठ, हाथ, पैर, गर्दन पर जलाने व चोट के कई निशान भी पाए गए है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा

फेस तीन पुलिस थाने के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) साद मिया खाने ने कहा, “फेस तीन पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
 

Web Title: noida woman Lawyer accused of taking maid hostage claims tortured for 2 months up police registered case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे