Noida Police: लंगड़ा हुआ 25000 रुपए का इनामी ‘चूहा’, चार मोबाइल फोन, अवैध हथियार और बाइक बरामद, 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2024 13:23 IST2024-06-20T13:22:33+5:302024-06-20T13:23:49+5:30

Noida Police: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रकाश उर्फ ‘चूहा’ के पैर में गोली लगी जबकि साथी अंधेरे में भाग निकला।

Noida Police Prakash aka chuha Rat worth Rs 25000 found lame four mobile phones, illegal weapons bike recovered 12 cases registered | Noida Police: लंगड़ा हुआ 25000 रुपए का इनामी ‘चूहा’, चार मोबाइल फोन, अवैध हथियार और बाइक बरामद, 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

सांकेतिक फोटो

HighlightsNoida Police: रुकने की बजाए पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। Noida Police: फोन, मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है।Noida Police: लूटपाट, चोरी आदि के आरोप में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

नोएडाः नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे प्रकाश उर्फ ‘चूहा’ को गिरफ्तार किया है जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए प्रकाश के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन, अवैध हथियार तथा एक बाइक बरामद की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 113 पुलिस एफएनजी रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुकने की बजाए पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। मिश्र के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रकाश उर्फ ‘चूहा’ के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी अंधेरे में भाग निकला।

उन्होंने बताया कि प्रकाश के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रकाश के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में लूटपाट, चोरी आदि के आरोप में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Web Title: Noida Police Prakash aka chuha Rat worth Rs 25000 found lame four mobile phones, illegal weapons bike recovered 12 cases registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे