निहाल विहारः भाभी और भतीजी के साथ रहते थे राजेश मित्तल, चाकू से वार कर मार डाला, 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था बड़ा भाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 21:49 IST2025-05-24T21:48:06+5:302025-05-24T21:49:39+5:30

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि बेरोजगार मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहते थे।

Nihal Vihar Rajesh Mittal lived his sister-in-law and niece stabbed death elder brother had left home 10 to 12 years ago delhi police | निहाल विहारः भाभी और भतीजी के साथ रहते थे राजेश मित्तल, चाकू से वार कर मार डाला, 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था बड़ा भाई

file photo

Highlightsलगभग 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं आये हैं।घटना के समय घर पर केवल मित्तल और दो महिलाएं ही मौजूद थीं।फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके के कुंवर सिंह नगर में 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपने आवास पर मृत पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं- व्यक्ति की भाभी और भतीजी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजेश मित्तल पर चाकू से वार किया गया था और 23 मई को एक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, ‘‘बेरोजगार मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहते थे।

उनके बड़े भाई ने कथित तौर पर लगभग 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं आये हैं।’’ शर्मा ने बताया कि मित्तल को उनकी भतीजी और उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी चचेरी बहन अस्पताल ले गईं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय घर पर केवल मित्तल और दो महिलाएं ही मौजूद थीं।

चाकू से जानलेवा हमला करने से पहले हाथापाई होने का संदेह है। अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनाओं के क्रम और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।’’ पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Web Title: Nihal Vihar Rajesh Mittal lived his sister-in-law and niece stabbed death elder brother had left home 10 to 12 years ago delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे