निहाल विहारः भाभी और भतीजी के साथ रहते थे राजेश मित्तल, चाकू से वार कर मार डाला, 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था बड़ा भाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 21:49 IST2025-05-24T21:48:06+5:302025-05-24T21:49:39+5:30
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि बेरोजगार मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहते थे।

file photo
नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके के कुंवर सिंह नगर में 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपने आवास पर मृत पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं- व्यक्ति की भाभी और भतीजी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजेश मित्तल पर चाकू से वार किया गया था और 23 मई को एक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, ‘‘बेरोजगार मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहते थे।
उनके बड़े भाई ने कथित तौर पर लगभग 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं आये हैं।’’ शर्मा ने बताया कि मित्तल को उनकी भतीजी और उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी चचेरी बहन अस्पताल ले गईं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय घर पर केवल मित्तल और दो महिलाएं ही मौजूद थीं।
चाकू से जानलेवा हमला करने से पहले हाथापाई होने का संदेह है। अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनाओं के क्रम और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।’’ पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।