भोपाल और झालावाड़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: हिज्ब-उत-तहरीर की आतंकी साजिश का खुलासा, कई ठिकानों पर छापेमारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2025 16:36 IST2025-06-14T15:59:13+5:302025-06-14T16:36:08+5:30

सूत्रों के मुताबिक, हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य भोले-भाले युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ भड़काने और शरिया कानून लागू करने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

NIA's big action in Bhopal and Jhalawar: Hizb-ut-Tahrir's terrorist conspiracy exposed, raids conducted at several locations | भोपाल और झालावाड़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: हिज्ब-उत-तहरीर की आतंकी साजिश का खुलासा, कई ठिकानों पर छापेमारी

भोपाल और झालावाड़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: हिज्ब-उत-तहरीर की आतंकी साजिश का खुलासा, कई ठिकानों पर छापेमारी

इंदौर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और मध्यप्रदेश एटीएस ने शनिवार तड़के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के खिलाफ भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई उस समय की गई जब छह दिन पहले एनआईए ने भोपाल के अशोका गार्डन निवासी मोहसिन को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। 

मोहसिन से मिली अहम जानकारी के आधार पर एजेंसियों ने आज तड़के भोपाल के शाहजहानाबाद, ऐशबाग थाना क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी बी-सेक्टर और बाग उमराव दूल्हा इलाके में अकरम के घर समेत तीन स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एनआईए और एटीएस की टीमें सुबह छह बजे पहुंचीं और करीब साढ़े चार घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। इसी तरह राजस्थान के झालावाड़ में भी दो ठिकानों पर छापेमारी की गई।

कार्रवाई के दौरान एनआईए ने कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच एजेंसी को इनपुट मिला था कि हिज्ब-उत-तहरीर के कुछ संदिग्ध आतंकियों को राउंडअप करने की तैयारी थी और वे भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की ओर उकसाकर देश में इस्लामिक स्टेट की स्थापना की साजिश रच रहे थे। 

संगठन युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ भड़काने और शरिया कानून लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा था। केंद्र सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत पहले ही प्रतिबंधित कर रखा है, क्योंकि यह संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। 

एनआईए की यह कार्रवाई संगठन की गतिविधियों, नेटवर्क और उससे जुड़े सदस्यों की पहचान तथा आतंकी साजिशों को बेनकाब करने के लिए की गई है। जब्त किए गए डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।

Web Title: NIA's big action in Bhopal and Jhalawar: Hizb-ut-Tahrir's terrorist conspiracy exposed, raids conducted at several locations

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे