पेंशन के पैसों के लिए आरोपी मृत बुजुर्ग की लाश को ले गए थे पोस्ट ऑफिस, अधिकारियों को हो गया शक; जानें आगे का किस्सा

By आजाद खान | Published: January 23, 2022 02:58 PM2022-01-23T14:58:41+5:302022-01-23T15:03:42+5:30

घटना पर मौजूद एक महिला को जब आरोपियों पर शक हुआ था तब उसने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को इसके बारे में अलर्ट किया था।

news ireland two men try to bring old man corpse into Irish post office to claim his pension police investigate | पेंशन के पैसों के लिए आरोपी मृत बुजुर्ग की लाश को ले गए थे पोस्ट ऑफिस, अधिकारियों को हो गया शक; जानें आगे का किस्सा

पेंशन के पैसों के लिए आरोपी मृत बुजुर्ग की लाश को ले गए थे पोस्ट ऑफिस, अधिकारियों को हो गया शक; जानें आगे का किस्सा

Highlightsडब्लिन में एक मृत बुजुर्ग के नाम पर पेंशन उठाने के लिए दो लोगों आरोपी ठहराया गया है। अधिकारियों ने शक होने पर आरोपियों को पेंशन के पैसे देने से इनकार कर दिया था। मामले की जांच पुलिस कर रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

डब्लिन:आयरलैंड के डब्लिन में दो शख्स द्वारा एक बुजुर्ग के पेंशन पाने के लिए मृतक की लाश को पोस्ट ऑफिस में ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सबसे पहले शुक्रवार को 11.30 बजे घटी थी जब दो लोग स्टेपलस्टाउन रोड के पोस्ट ऑफिस में आए थे और बुजुर्ग के पेंशन लेने की मांग की थी। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने पेंशन के पैसे देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि जिसके नाम से पेंशन है, उसी को आना होगा। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए और कुछ देर बाद वे फिर बुजुर्ग की लाश को लेकर वापस आए थे। पुलिस ने यह भी बताया है कि उन्हें इस बार भी पेंशन के पैसे नहीं मिले और कर्मचारियों के शक होने पर आरोपी लाश को पोस्ट ऑफिस में ही छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए थे। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, दो आरोपी एक बुजुर्ग के नाम पर गैरकानूनी तरीके से पैसे उठाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग के नाम से वे पेंशन लेने आए थे उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। दोनों शख्स पर यह आरोप है कि वे एक मृत बुजुर्ग के पेंशन को उठाने के लिए पोस्ट ऑफिस गए थे। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपियों ने जब मृतक बुजुर्ग के लाश को लेकर पोस्ट ऑफिस गए थे तो वहां मौजूद एक महिला को उन पर शक हो गया था। जिसके बाद महिला ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को अलर्ट किया और पेंशन के पैसे देने से मना करवाया। महिला के बताया कि जब आरोपियों को यह लगा कि पोस्ट ऑफिस के लोग उन पर शक कर रहे हैं, तो वे वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

घटना से सभी है हैरान

इस पर बोलते हुए कार्लो के मेयर फियाना फेल पार्षद केन मुर्नानेस ने बयान देते हुए कहा कि वे इस घटना से सदमें में हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों समेत स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर अपनी राय दी है और आरोपियों द्व्रारा किए गए काम को गलत बताया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। 
 

Web Title: news ireland two men try to bring old man corpse into Irish post office to claim his pension police investigate

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे