नई दिल्लीः ईद के दिन पिता रहीसुद्दीन की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ोसी रफीक के साथ मिलकर बेटों महमूद और जुबैद ने मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 17:59 IST2025-03-31T17:59:12+5:302025-03-31T17:59:58+5:30

New Delhi: अधिकारी ने बताया कि रफीक (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को पकड़ लिया गया है। पीड़ित के दो बेटे फरार हो गए हैं।

New Delhi Eid father Raheemuddin stabbed death his sons Mahmood and Zubair help neighbour Rafiq police murder case | नई दिल्लीः ईद के दिन पिता रहीसुद्दीन की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ोसी रफीक के साथ मिलकर बेटों महमूद और जुबैद ने मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsजाफराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया था।रहीसुद्दीन की मौत के बाद हत्या के आरोप भी जोड़े गए हैं।इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए तलाश जारी है। 

New Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक विवाद के कारण 60 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दो बेटों और एक पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार अपराह्न करीब 1:35 बजे मौजपुर इलाके के विजय मोहल्ला में हुई। अधिकारी के अनुसार, पीड़ित रहीसुद्दीन पर उसके बेटों महमूद और जुबैद ने अपने पड़ोसी रफीक और एक नाबालिग के साथ मिलकर मामूली विवाद पर हमला किया। बुजुर्ग व्यक्ति को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि रफीक (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को पकड़ लिया गया है। पीड़ित के दो बेटे फरार हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में जाफराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया था। रहीसुद्दीन की मौत के बाद हत्या के आरोप भी जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि फरार बेटों का पता लगाने और अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए तलाश जारी है। 

Web Title: New Delhi Eid father Raheemuddin stabbed death his sons Mahmood and Zubair help neighbour Rafiq police murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे