नई दिल्लीः मेरी पत्नी का संबंध किसी और के साथ?, मुंबई से ट्रक लेकर दिल्ली पहुंचा और घूमने ले जाने का बहाना बनाकर केबिन में मारा, हरियाणा का रहने वाला पति प्रदीप अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2024 11:34 IST2024-11-26T11:34:08+5:302024-11-26T11:34:55+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया, "ट्रक के केबिन के अंदर एक शव के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे खून से लथपथ एक शव केबिन में मिला। मृतक महिला बिहार के पटना की थी।"

New Delhi bihar murder My wife affair someone took truck from Mumbai to Delhi hit cabin pretext taking ride husband Pradeep resident Haryana arrested | नई दिल्लीः मेरी पत्नी का संबंध किसी और के साथ?, मुंबई से ट्रक लेकर दिल्ली पहुंचा और घूमने ले जाने का बहाना बनाकर केबिन में मारा, हरियाणा का रहने वाला पति प्रदीप अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्रदीप ने 11 नवंबर को नवी मुंबई से अकेले ही ट्रक से यात्रा शुरू की।13 नवंबर की रात को दिल्ली पहुंचा।14 नवंबर को अपनी पत्नी को भी साथ चलने के लिए बुलाया।

नई दिल्लीः दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव एक ट्रक में चालक के केबिन में मिला। पुलिस ने कहा कि आरोपी प्रदीप (34) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो हरियाणा में हांसी के उमरा गांव का निवासी है और ट्रक चालक है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "शनिवार को एक ट्रक के केबिन के अंदर एक शव के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे खून से लथपथ एक शव केबिन में मिला। मृतक महिला बिहार के पटना की थी।"

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रदीप ने 11 नवंबर को नवी मुंबई से अकेले ही ट्रक से यात्रा शुरू की और 13 नवंबर की रात को दिल्ली पहुंचा तथा 14 नवंबर को अपनी पत्नी को भी साथ चलने के लिए बुलाया। पुलिस ने कहा कि प्रदीप ने 19 या 20 नवंबर की रात को ट्रक के अंदर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: New Delhi bihar murder My wife affair someone took truck from Mumbai to Delhi hit cabin pretext taking ride husband Pradeep resident Haryana arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे