Neet Paper Leak Scandal: सीबीआई रिमांड पर 13 आरोपी, पटना हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी केंद्रीय एजेंसी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 13, 2024 16:05 IST2024-07-13T16:03:22+5:302024-07-13T16:05:38+5:30

Neet Paper Leak Scandal: नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर प्रसाज यादुवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टी कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं।  

Neet Paper Leak Scandal 13 accused CBI remand Patna High Court order central agency interrogate all accused sitting face to face | Neet Paper Leak Scandal: सीबीआई रिमांड पर 13 आरोपी, पटना हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी केंद्रीय एजेंसी

file photo

Highlightsहाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने रिमांड पर लिया है।सीबीआई को जिन 13 आरोपियों की रिमांड मिली है।सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी।

Neet Paper Leak Scandal: नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पटना हाईकोर्ट से शुक्रवार को सभी 13 आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बेऊर जेल पहुंची और रिमांड से जुड़ी सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए पटना स्थित अपने दफ्तर ले आई। बता दें कि शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने इन सभी आरोपियों को जिनको ईओयू ने गिरफ्तार किया था को सीबीआई रिमांड पर देने का आदेश जारी किया था।

बताया जाता है कि सीबीआई इन सभी से अगले पंद्रह दिनों तक पूछताछ करेगी। सूत्र यह भी बताते हैं कि इनमें से कइयों को रॉकी के आमने सामने बैठाकर भी सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। गुरुवार को पटना की अदालत ने रॉकी उर्फ राकेश रंजन की रिमांड सीबीआई को दी थी।

दरअसल, सीबीआई की याचिका को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने 2 जुलाई को इस आधार पर खारिज कर दी कि गिरफ्तारी के बाद पहले 15 दिनों के भीतर पुलिस हिरासत की मांग करने वाली वैधानिक अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद सीबीआई पटना हाई कोर्ट पहुंची थी। हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने रिमांड पर लिया है।

सीबीआई को जिन 13 आरोपियों की रिमांड मिली है, उसमें नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर प्रसाज यादुवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टी कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करेगी।

Web Title: Neet Paper Leak Scandal 13 accused CBI remand Patna High Court order central agency interrogate all accused sitting face to face

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे