Neet Paper Leak Scandal: सीबीआई रिमांड पर 13 आरोपी, पटना हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी केंद्रीय एजेंसी
By एस पी सिन्हा | Updated: July 13, 2024 16:05 IST2024-07-13T16:03:22+5:302024-07-13T16:05:38+5:30
Neet Paper Leak Scandal: नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर प्रसाज यादुवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टी कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं।

file photo
Neet Paper Leak Scandal: नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पटना हाईकोर्ट से शुक्रवार को सभी 13 आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बेऊर जेल पहुंची और रिमांड से जुड़ी सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए पटना स्थित अपने दफ्तर ले आई। बता दें कि शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने इन सभी आरोपियों को जिनको ईओयू ने गिरफ्तार किया था को सीबीआई रिमांड पर देने का आदेश जारी किया था।
बताया जाता है कि सीबीआई इन सभी से अगले पंद्रह दिनों तक पूछताछ करेगी। सूत्र यह भी बताते हैं कि इनमें से कइयों को रॉकी के आमने सामने बैठाकर भी सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। गुरुवार को पटना की अदालत ने रॉकी उर्फ राकेश रंजन की रिमांड सीबीआई को दी थी।
दरअसल, सीबीआई की याचिका को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने 2 जुलाई को इस आधार पर खारिज कर दी कि गिरफ्तारी के बाद पहले 15 दिनों के भीतर पुलिस हिरासत की मांग करने वाली वैधानिक अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद सीबीआई पटना हाई कोर्ट पहुंची थी। हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने रिमांड पर लिया है।
सीबीआई को जिन 13 आरोपियों की रिमांड मिली है, उसमें नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर प्रसाज यादुवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टी कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करेगी।