जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वे का अपहरण?, मध्य प्रदेश-राजस्थान पुलिस को सतर्क किया, 2.5 घंटे में छुड़ाया

By मुकेश मिश्रा | Updated: February 6, 2025 17:10 IST2025-02-06T15:32:02+5:302025-02-06T17:10:06+5:30

सीईओ आकाश धुर्वें का 2015 में उनके ही गांव गंगधार (जिला धार, मध्य प्रदेश) की एक युवती से प्रेम प्रसंग था, लेकिन कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया।

neemuch jawad panchayat ceo Akash Dhurve kidnapped tehsildar love affair madhya pradesh Rajasthan police alerted rescued in 2-5 hours | जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वे का अपहरण?, मध्य प्रदेश-राजस्थान पुलिस को सतर्क किया, 2.5 घंटे में छुड़ाया

madhya pradesh police

Highlightsपुलिस ने हालात संभालते हुए संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।जांच में सामने आया कि यह मामला एक प्रेम कहानी से जुड़ा हुआ है। 2023 में दोनों का रिश्ता दोबारा जुड़ गया और प्रेम कहानी फिर से परवान चढ़ी।

नीमच: नीमच शहर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का कुछ लोगों ने सरेराह अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं में एक तहसीलदार, पांच पटवारी सहित लगभग एक दर्जन लोग शामिल थे। पुलिस की तत्परता से महज ढाई घंटे के भीतर नागदा में उन्हें सुरक्षित छुड़ा लिया गया।

कैसे हुआ अपहरण?

सीईओ आकाश धारवे अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी गोमाबाई रोड पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी। कार से 5-6 लोग उतरे और धारवे को जबरन खींचकर स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए। उनके साथ एक और कार थी, जिसमें 4-5 अन्य लोग मौजूद थे।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए मंदसौर से उज्जैन तक पुलिस को अलर्ट कर दिया। पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई और पुलिस की टीमें आरोपियों का पीछा करने लगीं। आखिरकार, नागदा में पुलिस ने दोनों संदिग्ध गाड़ियों को घेर लिया और सीईओ आकाश धारवे को सुरक्षित मुक्त करा लिया।

प्रेम प्रसंग निकला वजह

पुलिस जांच में पता चला कि यह अपहरण एक प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था। आरोपियों में गंधवानी क्षेत्र के एक तहसीलदार, पांच पटवारी और एक युवती के परिजन शामिल हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपियों को नीमच लाया गया है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Web Title: neemuch jawad panchayat ceo Akash Dhurve kidnapped tehsildar love affair madhya pradesh Rajasthan police alerted rescued in 2-5 hours

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे