वानखेड़े पर नवाब मलिक का बड़ा आरोप- समीर के पास प्राइवेट आर्मी है जो लोगों के घरों में ड्रग्स रखती है

By अनिल शर्मा | Updated: November 1, 2021 08:23 IST2021-11-01T08:16:35+5:302021-11-01T08:23:35+5:30

नवाब मलिक ने आगे कहा कि वानखेड़े के पास निजी लोगों की फौज है, जो लोगों के घरों में नशीले पदार्थ रखती है। फ्लेचर पटेल, केपी गोसावी, आदिल उस्मानी इन मामलों में शामिल 'वानखेड़े गिरोह' का हिस्सा हैं।

nawab malik's big charge on - sameer wankhede has a private army that keeps drugs in people homes | वानखेड़े पर नवाब मलिक का बड़ा आरोप- समीर के पास प्राइवेट आर्मी है जो लोगों के घरों में ड्रग्स रखती है

वानखेड़े पर नवाब मलिक का बड़ा आरोप- समीर के पास प्राइवेट आर्मी है जो लोगों के घरों में ड्रग्स रखती है

Highlightsएनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि एक रेस्तरां से खानपान सेवा के माध्यम से क्रूज पर दवाएं उपलब्ध कराई गईंमलिक ने दावा किया कि केपी गोसावी 'वानखेड़े गिरोह' का हिस्सा

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए ड्रग से संबंधित कई मामले फर्जी थे और उनके पास निजी लोगों की फौज है जो लोगों के घरों में जाकर ड्रग्स रखती है और लोगों को फर्जी मामलों में फंसाती है।

मलिक ने कहा कि वह अपने दावों की पुष्टि करने और वानखेड़े का पर्दाफाश करने के लिए और सबूत पेश करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने लोगों को फंसाया और सस्ते प्रचार के लिए उनकी (आर्यन) जमानत में देरी करने की कोशिश की।

रेस्तरां से खानपान सेवा के माध्यम से क्रूज पर दवाएं उपलब्ध कराई गईं

मलिक ने यह भी कहा कि एक रेस्तरां से खानपान सेवा के माध्यम से क्रूज पर दवाएं उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिकाना हक पर भी सवाल उठाए। मलिक ने कहा कि एक लड़की ने मीडिया से अपनी बहन के बारे में बात की, जिसे कथित तौर पर वानखेड़े ने झूठे मामले में फंसाया था। उन्होंने कहा कि ऐसे सैकड़ों लोग वानखेड़े का पर्दाफाश करने के लिए आगे आएंगे।

बकौल मलिक- “मैं आगे की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक (डीजी) को दस्तावेज और सबूत जमा करूंगा। क्रूज ड्रग्स का भंडाफोड़ होने के बाद एनसीबी ने आर्यन खान और अन्य को फर्जी मामले में फंसाया है। क्रूज जहाज से जब्ती नहीं की गई थी, लेकिन जारी की गई तस्वीरें वानखेड़े के कार्यालय में ली गई थीं।

केपी गोसावी 'वानखेड़े गिरोह' का हिस्सा

मलिक ने आगे कहा कि वानखेड़े के पास निजी लोगों की फौज है, जो लोगों के घरों में नशीले पदार्थ रखती है। फ्लेचर पटेल, केपी गोसावी, आदिल उस्मानी इन मामलों में शामिल 'वानखेड़े गिरोह' का हिस्सा हैं। वानखेड़े ने कभी भी एनसीबी के कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने में शामिल नहीं किया है।

Web Title: nawab malik's big charge on - sameer wankhede has a private army that keeps drugs in people homes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nawab Malik