Narela Industrial Area in Delhi: गैस रिसाव और चारों तरफ मातम, श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में विस्फोट, तीन श्रमिकों की मौत और 6 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2024 10:32 IST2024-06-08T10:31:20+5:302024-06-08T10:32:18+5:30

Narela Industrial Area in Delhi: दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने सुबह करीब 8.30 बजे बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है।

Narela Industrial Area in Delhi 3 workers died 6 injured fire broke out caused blast food processing unit factory of Shyam Kripa Foods Private Limited see video | Narela Industrial Area in Delhi: गैस रिसाव और चारों तरफ मातम, श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में विस्फोट, तीन श्रमिकों की मौत और 6 घायल

photo-ani

HighlightsNarela Industrial Area in Delhi: नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।Narela Industrial Area in Delhi: इमारत से नौ लोगों को बचाया गया।Narela Industrial Area in Delhi: धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Narela Industrial Area in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में शनिवार तड़के आग लगने और फिर विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि सूखी मूंग दाल का प्रसंस्करण करने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में आग लग गई है। अधिकारी ने कहा कि आग ने फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ श्रमिक उसमें फंस गए।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने सुबह करीब 8.30 बजे बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत से नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने इनमें से तीन लोगों श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग लगने का कारण पाइपलाइन में से एक से गैस का रिसाव होना है। उन्होंने बताया कि उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। 

Web Title: Narela Industrial Area in Delhi 3 workers died 6 injured fire broke out caused blast food processing unit factory of Shyam Kripa Foods Private Limited see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे