नालंदाः दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने गई चार किशोरियों की डूबने से मौत, कोहराम

By एस पी सिन्हा | Published: October 12, 2021 09:16 PM2021-10-12T21:16:58+5:302021-10-12T21:18:41+5:30

बिहार के नालंदा जिले में सरमेरा थाना इलाके के नगर पंचायत के काजीचक गांव के पास की है. सभी बच्चियां गहरे पानी में चली गई और डूबने से मौत हो गई.

Nalanda accident four girls went bathe river died due drowning bihar police case crime | नालंदाः दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने गई चार किशोरियों की डूबने से मौत, कोहराम

पुलिस किशोरियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई.

Highlightsचारों एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में डूब गई.बीते दिनों लगातार बारिश के कारण नदी पानी से लबालब है.सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पटनाः बिहार के नालंदा जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में नदी में नहाने गईं चार किशोरियों की डूबने से मौत हो गई. घटना सरमेरा थाना इलाके के नगर पंचायत के काजीचक गांव के पास की है.

जहां से गुजरने वाली धनायन नदी में एक साथ चार किशोरियों के डूबने से पूरे गांव में कोहराम मच गया. यह घटना आज आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चार किशोरी नहाने के लिए पानी में गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान एक-एक करके सभी बच्चियां गहरे पानी में चली गई और डूबने से मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में डूब गईं. इस घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बालू खनन के कारण नदी में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं. बीते दिनों लगातार बारिश के कारण नदी पानी से लबालब है. गड्ढे भी पानी से भर गए हैं. ऐसे में गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

चारों बच्चियां भी तैरते हुए ऐसे ही एक गड्ढे तक पहुंच गईं. एक को डूबते देख तीनों बचाने को आगे बढ़ी, परंतु एक-एक कर चारों डूब गईं. नदी की किनारे रहे लोग जब तक चारों को पानी से बाहर निकालते, उनकी मौत हो चुकी थी.

मृतकों में सीता कुमारी (12 वर्ष) पिता जर्नादन रविदास, सोनम कुमारी (13 वर्ष) पिता नवल मोची, राखी कुमारी (11 वर्ष) पिता शिवपूजन रविदास तथा सरिता कुमारी (11 वर्ष) पिता कृष्ण मोची शामिल हैं. इस घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस इन किशोरियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई.
 

Web Title: Nalanda accident four girls went bathe river died due drowning bihar police case crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे