Najafgarh mother murder: 58 वर्षीय मां को बेटी मोनिका, मंगेतर नवीन और दोस्त योगेश रात 2.18 बजे मारा, सीसीटीवी फुटेज में खुले राज, माथे, आंख और कलाई पर निशान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 19:05 IST2024-08-17T19:05:06+5:302024-08-17T19:05:50+5:30
Najafgarh mother murder: पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोनिका, उसके मंगेतर नवीन कुमार और उनके दोस्त योगेश उर्फ योगी के रूप में की गई है।

सांकेतिक फोटो
नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक महिला को उसकी मां की हत्या के आरोप में उसके मंगेतर और एक मित्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोनिका, उसके मंगेतर नवीन कुमार और उनके दोस्त योगेश उर्फ योगी के रूप में की गई है। नवीन नरेला का जबकि योगी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उसे एक महिला ने फोन करके कहा कि घर के अंदर उसकी मां हैं, लेकिन वह कोई प्रत्युत्तर नहीं दे रही हैं, इसलिए वह चाहती है कि पुलिस वहां जाकर पता करे।
फोन करने वाली महिला ने अपना नाम मोनिका सोलंकी बताया और कहा कि उसकी 58 वर्षीय मां नजफगढ़ मेन मार्केट में एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल पर अकेली रहती हैं। फोन करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही उसने मां से मुलाकात की थी और वह एकदम ठीक थीं। इस पर पुलिस की एक टीम वहां पहंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गयी।
अंदर उन्हें महिला (सुमित्रा) शयनकक्ष के फर्श पर पड़ी मिली और उनके माथे, एक आंख और दोनों हाथों की कलाई पर चोट के निशान थे। एक अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी थी। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने इमारत के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जिसमें उन्हें देर रात 2.18 बजे दो पुरुष और एक महिला फ्लैट में आते दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि महिला मोनिका थी, बाद में दोनों पुरुषों की पहचान नवीन और योगेश के रूप में की गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि संपत्ति के कारण हत्या की गई है।