अस्पताल में तीन साल की बच्ची की मौत से तनाव, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2021 03:35 PM2021-04-05T15:35:50+5:302021-04-05T15:36:55+5:30

नागपुर का मामलाः बालिका के परिजनों ने अस्पताल पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया. इसके बाद मेडिकल में तनाव की स्थिति हो गई.

nagpur three-year old girl in hospital death family accused of injecting wrong injection crime case | अस्पताल में तीन साल की बच्ची की मौत से तनाव, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

पिता की शिकायत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights मृतक बालिका कार्पोरेशन स्कूल के पास सक्करदरा निवासी अनिका शिवकुमार शाहू है.शनिवार को उसे परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया था.जैन मेडिकल कॉलेज की बालरोग विभाग प्रमुख डॉ. दीप्ति जैन ने बताया कि तीन वर्षीय बालिका जन्म से ही दिव्यांग थी.

नागपुरः मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक तीन साल की बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई. यह घटना रविवार दोपहर 3 बजे हुई.

बालिका के परिजनों ने अस्पताल पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया. इसके बाद मेडिकल में तनाव की स्थिति हो गई. मृतक बालिका कार्पोरेशन स्कूल के पास सक्करदरा निवासी अनिका शिवकुमार शाहू है. अनिका को दौरे आते थे. इसके चलते शनिवार को उसे परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया था.

रविवार को पालकों के छुट्टी मांगने पर डॉक्टरों ने लिखित में देने पर डिस्चार्ज करने का आश्वासन दिया. डिस्चार्ज के पहले रविवार को दोपहर 3 बजे अस्पताल के कर्मचारी ने बालिका को इंजेक्शन दिया. इसके कुछ देर बाद ही अनिका की मृत्यु हो गई. बच्ची की मौत से आहत परिजनों ने अनिका को गलत इंजेक्शन दिए जाने से मौत होने का आरोप लगाया.

सूचना मिलने पर अजनी पुलिस मेडिकल पहुंची. बालिका के पिता शिवकुमार फूलचंद शाहू (30) की शिकायत सुनने के बाद मामला सक्करदरा पुलिस को स्थानांतरित किया गया. सक्करदरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बोल सकूंगी: जैन मेडिकल कॉलेज की बालरोग विभाग प्रमुख डॉ. दीप्ति जैन ने बताया कि तीन वर्षीय बालिका जन्म से ही दिव्यांग थी. उसे दौरे पड़ते थे. इसके पहले कई बार उनका अस्पताल में इलाज हुआ. शनिवार की शाम को उसे दौरे पड़ना शुरू हुए.

आज इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई. उनके पिता की शिकायत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बोल पाऊंगी. रविवार को उसे एंटीबायोटिक का इंजेक्शन दिया गया था. 

Web Title: nagpur three-year old girl in hospital death family accused of injecting wrong injection crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे