Nagpur: सेवानिवृत्त शिक्षक विजय मधुकर पचोरी, पत्नी माला और बेटा गणेश और दीपक घर में मिले मृत?, आखिर ‘सुसाइड नोट’ में किस बात का जिक्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2024 21:10 IST2024-10-02T21:09:24+5:302024-10-02T21:10:31+5:30

Nagpur: अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो परिवार के चार सदस्य छत पर फंदे से लटके हुए पाए गए।

Nagpur Retired teacher Vijay Madhukar Pachori, wife Mala and sons Ganesh and Deepak found dead house What mentioned suicide note | Nagpur: सेवानिवृत्त शिक्षक विजय मधुकर पचोरी, पत्नी माला और बेटा गणेश और दीपक घर में मिले मृत?, आखिर ‘सुसाइड नोट’ में किस बात का जिक्र

सांकेतिक फोटो

Highlightsपड़ोसियों ने मोवाड गांव निवासी परिवार के घर में सन्नाटा पसरा देखा और पुलिस को सूचित किया।विजय मधुकर पचोरी (68), उनकी पत्नी माला (55) और उनके बेटों गणेश (38) तथा दीपक (36) के रूप में हुई है। मध्य प्रदेश के पंढुरना पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में गणेश की गिरफ्तारी के कारण परिवार बहुत अधिक तनाव में था।

Nagpur:महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार सुबह एक दंपति और उनके दो बेटे अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस को यह आत्महत्या का मामला होने का संदेह है। नागपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मिले कथित ‘सुसाइड नोट’ से पता चला है कि धोखाधड़ी के एक मामले में बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार तनाव में था। कुछ पड़ोसियों ने मोवाड गांव निवासी परिवार के घर में सन्नाटा पसरा देखा और पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो परिवार के चार सदस्य छत पर फंदे से लटके हुए पाए गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक विजय मधुकर पचोरी (68), उनकी पत्नी माला (55) और उनके बेटों गणेश (38) तथा दीपक (36) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वहां बरामद एक कथित ‘सुसाइड नोट’ से पता चलता है कि इस वर्ष की शुरुआत में मध्य प्रदेश के पंढुरना पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में गणेश की गिरफ्तारी के कारण परिवार बहुत अधिक तनाव में था। अधिकारियों ने बताया कि ‘सुसाइड नोट’ में परिवार के चारों लोगों के हस्ताक्षर थे। उन्होंने बताया कि नरखेड़ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Web Title: Nagpur Retired teacher Vijay Madhukar Pachori, wife Mala and sons Ganesh and Deepak found dead house What mentioned suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे