Nagpur Police: रील के चक्कर में पहुंचे जेल?, पुणे गैंगस्टर के साथ ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘रील’ साझा की, लिखा था ‘नागपुर का राजा’ और ‘पुणे का राजा गजानन’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 12:46 IST2025-03-01T12:44:22+5:302025-03-01T12:46:19+5:30

Nagpur Police: नागपुर की साइबर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गजानन मारणे कुछ दिन पहले नागपुर में स्थानीय अपराधी राजा गौस से मिला था।

Nagpur Police Reached jail reel Shared reel Pune gangster Instagram, wrote Nagpur ka Raja Pune ka Raja Gajanan | Nagpur Police: रील के चक्कर में पहुंचे जेल?, पुणे गैंगस्टर के साथ ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘रील’ साझा की, लिखा था ‘नागपुर का राजा’ और ‘पुणे का राजा गजानन’

सांकेतिक फोटो

Highlightsमारणे के खिलाफ पुणे में कई मामले दर्ज हैं।इंस्टाग्राम पर अपनी मुलाकात की एक ‘रील’ साझा की।लिखा था ‘‘नागपुर का राजा’’ और ‘‘पुणे का राजा गजानन’’।

Nagpur Police: नागपुर के हिस्ट्रीशीटर द्वारा पुणे के एक गैंगस्टर के साथ सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘रील’ साझा किए जाने के बाद जिले की पुलिस ने उसे आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नागपुर की साइबर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गजानन मारणे कुछ दिन पहले नागपुर में स्थानीय अपराधी राजा गौस से मिला था।

मारणे के खिलाफ पुणे में कई मामले दर्ज हैं। गौस ने इंस्टाग्राम पर अपनी मुलाकात की एक ‘रील’ साझा की जिसमें लिखा था ‘‘नागपुर का राजा’’ और ‘‘पुणे का राजा गजानन’’। यह वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था। साइबर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (किसी को दंगा करने के लिए उकसाना), 351 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गौस और मारणे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

गौस को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है। मारणे के गिरोह के सदस्यों ने पुणे में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद मारणे को गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Nagpur Police Reached jail reel Shared reel Pune gangster Instagram, wrote Nagpur ka Raja Pune ka Raja Gajanan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे