मेडिकल सर्विस की आड़ में शराब तस्करी, दवा विक्रेता और इंजीनियर सहित चार गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 28, 2020 07:41 IST2020-04-28T07:41:08+5:302020-04-28T07:41:08+5:30

देश भर में कोरोना के कारण अभी लॉकडाउन है. ऐसे में ये आरोपी जांच के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए वह कार में सलाइन के बॉक्स ले जाते थे. भिवापुर से लौटते वक्त शराब के बॉक्स को सलाइन के बॉक्स से ढंक देते थे.

Nagpur Maharashtra Four arrested including liquor smuggling, drug dealer and engineer arrested | मेडिकल सर्विस की आड़ में शराब तस्करी, दवा विक्रेता और इंजीनियर सहित चार गिरफ्तार

मेडिकल सर्विस की आड़ में शराब तस्करी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना लॉकडाउन के बीच मेडिकल सर्विस की आड़ में शराब की तस्करी का मामला आया सामनेपुलिस ने इस गिरोह से नकदी और शराब सहित 12 लाख रुपए का माल बरामद किया है

नागपुर: इमरजेंसी मेडिकल सर्विस की आड़ में शराब की तस्करी करनेवाले मेडिकल स्टोर्स संचालक को इंजीनियर सहित तीन साथियों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है. पुलिस ने इस गिरोह से नकदी तथा शराब सहित 12 लाख रुपए का माल बरामद किया है. यह टोली लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही उमरेड से शराब लाकर गोलीबार चौक पर बेच रही थी.

आरोपी राहुल हरीशचंद्र सतावर्ते (34) मेहंदीबाग चौक, वैशाली नगर, कल्पेश भीमराज नंदनवार (34), भिसीकर मुहल्ला, इतवारी, गणेश चंद्रकांत सदावर्ते (30) तथा रोशन लक्ष्मीकांत बारापात्रे (29) गोलीबार चौक हैं. टोली के मुखिया राहुल सदावर्ते तथा कल्पेश नंदनवार हैं. राहुल का मेडिकल स्टोर्स है जबकि कल्पेश की स्टेशनरी की दुकान है.

दोनों को शराब के साथ ऐशो-आराम का शौक है. लॉकडाउन के बाद से उन्हें महंगे रेट से शराब खरीदनी पड़ रही थी. शराब की कमी को दूर करके उससे कमाई करने के लिए उन्होंंंने खुद ही तस्करी आरंभ कर दी. उनका एक मित्र उमरेड में रहता है. उसके बार मालिकों से रिश्ते हैं. उसने उन्हें शराब की आपूर्ति करने का वादा किया.

आरोपियोें ने उमरेड से शराब लाने के लिए अनूठी युक्ति अपनाई. उन्हें पता था कि पुलिस एंबुलेंस अथवा इमरजेंसी मेडिकल सर्विस का बोर्ड लगे हुए वाहनों की गहराई से जांच नहीं करती है. उन्होंने लक्जरी वर्ना कार पर 'इमरजेंसी मेडिकल सर्विस' का बोर्ड लगा दिया.

जांच के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए वह कार में सलाइन के बॉक्स ले जाते थे. भिवापुर से लौटते वक्त शराब के बॉक्स को सलाइन के बॉक्स से ढंक देते थे. कार में झांकने पर किसी को भी सलाइन के बॉक्स ही दिखाई देते थे. गोलीबार चौक में शराबियों की भरमार है. इस वजह से आरोपियों को आसानी से ग्राहक भी मिल जाते थे.

Web Title: Nagpur Maharashtra Four arrested including liquor smuggling, drug dealer and engineer arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे