Nagpur: 11 करोड़ रुपये दे दो नहीं तो गैस सिलेंडर से अस्पताल उड़ा देंगे?, आरोपी नीरज गांधी ने डॉ. महेश फुलवानी को व्हाट्सएप संदेश भेजकर दी धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2025 20:34 IST2025-03-12T20:32:38+5:302025-03-12T20:34:17+5:30

Nagpur, Maharashtra: अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक ने नवंबर 2017 में सोमलवाड़ा इलाके में 13.50 करोड़ रुपये में एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था लेकिन जमीन पर मुकदमा होने के कारण सौदा बीच में फंस गया।

Nagpur Give us 11 crore rupees blow up hospital vehicle loaded gas cylinders Accused Neeraj Gandhi threatens Dr Mahesh Phulwani sending WhatsApp message  Maharashtra | Nagpur: 11 करोड़ रुपये दे दो नहीं तो गैस सिलेंडर से अस्पताल उड़ा देंगे?, आरोपी नीरज गांधी ने डॉ. महेश फुलवानी को व्हाट्सएप संदेश भेजकर दी धमकी

file photo

Highlightsनीरज गांधी ने कथित तौर पर दावा किया कि प्लॉट का पहले ही सौदा तय कर लिया था।नीरज गांधी ने बाद में फोन पर डॉ. महेश से पांच करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी।वाहन से टक्कर मारकर डॉ. महेश के अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी।

Nagpur, Maharashtra:महाराष्ट्र के नागपुर में एक चिकित्सक से 11 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और एक जमीन सौदे को निपटाने में विफल रहने पर गैस सिलेंडर से लदे वाहन से उसके अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी नीरज गांधी ने डॉ. महेश फुलवानी को व्हाट्सएप संदेश भेजकर यह धमकी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. महेश ने 2017 में नागपुर की एक कंपनी के साथ जमीन खरीदने का सौदा किया था। अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक ने नवंबर 2017 में सोमलवाड़ा इलाके में 13.50 करोड़ रुपये में एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था लेकिन जमीन पर मुकदमा होने के कारण सौदा बीच में फंस गया।

प्राथमिकी के मुताबिक, नवंबर 2017 में नीरज गांधी ने डॉ. महेश से उनके अस्पताल में मुलाकात की और उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि नीरज गांधी ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने उस प्लॉट का पहले ही सौदा तय कर लिया था।

प्राथमिकी के मुताबिक, नीरज गांधी ने बाद में फोन पर डॉ. महेश से पांच करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को नीरज ने डॉ. महेश को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर कथित रूप से एक संदेश भेजा और आश्वासन दिया कि मामला 11 करोड़ रुपये में निपट सकता है। पुलिस के मुताबिक, जब डॉ. महेश ने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने गैस सिलेंडरों से लदे वाहन से टक्कर मारकर डॉ. महेश के अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नीरज ने हाल ही में फिर से धमकी दी, जिसके बाद डॉ. महेश ने पुलिस से संपर्क किया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Web Title: Nagpur Give us 11 crore rupees blow up hospital vehicle loaded gas cylinders Accused Neeraj Gandhi threatens Dr Mahesh Phulwani sending WhatsApp message  Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे