Nagpur: शादी का झांसा देकर IPS ने डॉक्टर के साथ किया दुष्कर्म, थाने पहुंचा मामला

By अंजली चौहान | Updated: April 13, 2025 14:03 IST2025-04-13T13:57:16+5:302025-04-13T14:03:57+5:30

Nagpur: डॉक्टर और आईपीएस अधिकारी इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए। दोस्ती होने के बाद आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

Nagpur Case filed against IPS officer for raping doctor by promising to marry her | Nagpur: शादी का झांसा देकर IPS ने डॉक्टर के साथ किया दुष्कर्म, थाने पहुंचा मामला

Nagpur: शादी का झांसा देकर IPS ने डॉक्टर के साथ किया दुष्कर्म, थाने पहुंचा मामला

Nagpur: 30 वर्षीय आईपीएस अधिकारी पर महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर के आईपीएस ने शादी का वादा किया जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने शुक्रवार को नागपुर के इमामवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार वह और अधिकारी नवंबर 2022 में सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए संपर्क में आए।

पुलिस ने बताया कि उस समय आरोपी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि युवती एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। काफी समय तक ऑनलाइन बातचीत करने के बाद दोनों फोन कॉल पर भी बात करने लगे। उसने बताया कि दोस्ती होने के बाद आरोपी ने महिला (28) से शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयनित होने के बाद आरोपी ने महिला से दूरी बनाना शुरू कर दिया और उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिवार ने भी महिला को कोई जवाब नहीं दिया, जिससे वह परेशान हो गई और इमामवाड़ा पुलिस से शिकायत की।

उसने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर शनिवार को आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है। 

Web Title: Nagpur Case filed against IPS officer for raping doctor by promising to marry her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे