Muzaffarpur: चाचा राजू दास और 14 वर्षीय भतीजे सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या?, छठ पर्व मनाने मोजामा गांव आए थे, मोबाइल फोन अभी भी गायब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 9, 2024 20:17 IST2024-11-09T20:16:07+5:302024-11-09T20:17:02+5:30

Muzaffarpur: तिरहुत डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बाबू राम ने कहा कि शुक्रवार शाम को दास और उसका 14 वर्षीय भतीजा किसी का फोन आने के बाद उससे मिलने गया था।

Muzaffarpur Uncle Raju Das 14-year-old nephew Suraj Kumar shot dead come Mojama village celebrate Chhath festival mobile phone still missing | Muzaffarpur: चाचा राजू दास और 14 वर्षीय भतीजे सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या?, छठ पर्व मनाने मोजामा गांव आए थे, मोबाइल फोन अभी भी गायब

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिवार के सदस्यों के अनुसार वे देर रात तक घर नहीं लौटे।गोली के निशान थे, यह गांव उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है।वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं जहां से शव बरामद किए गए थे।

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने 18 वर्षीय युवक और उसके 14 वर्षीय भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम जिले के पारू इलाके में हुई। मृतकों की पहचान राजू दास (18) और उसके 14 वर्षीय भतीजे सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वे छठ पर्व मनाने के लिए जिले के पारू थाना क्षेत्र के मोजामा गांव स्थित अपने घर आए थे। दास बेंगलुरु से और कुमार दिल्ली से आया था। तिरहुत डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बाबू राम ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,"शुक्रवार शाम को दास और उसका 14 वर्षीय भतीजा किसी का फोन आने के बाद उससे मिलने गया था।

उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार वे देर रात तक घर नहीं लौटे।" डीआईजी ने कहा, "दोनों के शव ग्रामीणों को शनिचरा स्थान के पास मिले, जिन पर गोली के निशान थे, यह गांव उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस ने बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।" फोरेंसिक विशेषज्ञ उस स्थान से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं जहां से शव बरामद किए गए थे।

डीआईजी ने बताया कि घटना के पीछे का असली कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यहा भी बताया कि राजू दास का मोबाइल फोन अभी भी गायब है। ग्रामीणों के अनुसार हत्या के पीछे का मकसद दास का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग हो सकता है। जिला पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Muzaffarpur Uncle Raju Das 14-year-old nephew Suraj Kumar shot dead come Mojama village celebrate Chhath festival mobile phone still missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे