मुजफ्फरपुर कांड: ब्रजेश ठाकुर के दफ्तर में मिले कंडोम भरे तीन कार्टन और सेक्स पावर बढ़ाने की दवाइयां

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2018 17:19 IST2018-08-18T17:19:11+5:302018-08-18T17:19:11+5:30

ब्रजेश के अखबार प्रात: कमल के पटना कार्यालय के तीन कमरों के फ्लैट में उसने एक सुईट बना रखा था जिसमें सारी सुख सुविधाएं मौजूद थी।

Muzaffarpur Selter home case: CBI found three carton condoms, drugs for enhancing sex power at Brajesh Thakur's office | मुजफ्फरपुर कांड: ब्रजेश ठाकुर के दफ्तर में मिले कंडोम भरे तीन कार्टन और सेक्स पावर बढ़ाने की दवाइयां

मुजफ्फरपुर कांड: ब्रजेश ठाकुर के दफ्तर में मिले कंडोम भरे तीन कार्टन और सेक्स पावर बढ़ाने की दवाइयां

पटना,18 अगस्त:बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण केस से सुर्खियों में आये ब्रजेश ठाकुर के काले कारनामें की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने जब उसके अखबार प्रात कमल के पटना स्थित दफ्तर पर छापा मारा तो यह देख कर हैरान रह कि उसका अखबार का कार्यालय अय्याशी का अड्डा बना हुआ था। तलाशी में दफ्तर से कंडोम भरे तीन कार्टन, सेक्स पावर बढ़ाने की दवायें और पोर्न फिल्मों की कई सीडी मिली है। 

दरअसल, ब्रजेश के अखबार प्रात: कमल के पटना कार्यालय के तीन कमरों के फ्लैट में उसने एक सुईट बना रखा था जिसमें सारी सुख सुविधाएं मौजूद थी। प्रात: कमल का पटना दफ्तर अखबार का कम और अय्याशी का अड्डा ज्यादा लग रहा था। दफ्तर में आराम फरमाने को महंगे सोफे और कीमती बेड लगे थे। यहां किचेन से लेकर बेडरूम तक था। सीबीआई छापा के दौरान वहां ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे लगे कि वह अखबार का दफ्तर है। 

तलाशी के दौरान वहां से शक्तिवर्धक गोलियां, अश्लील फिल्मों की सीडी और दूसरे आपत्तिजनक सामान भी मिले। कई पहचान पत्र के साथ कागजात भी मिले हैं जिस पर लोगों के नाम हैं। सीबीआई अपने साथ कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी ले गई। तलाशी में सीबीआई को तीन कार्टन में भरे कंडोम के साथ पोर्न फिल्मों के कई सीडी बरामद किए। दो बक्से में बिना इस्तेमाल किए गए कंडोम रखे गए थे, वहीं तीसरे में यूज हो चुके कंडोम भरे थे। मौके से सीबीआई को कई दवाएं भी मिली हैं। इनमें से कुछ शक्तिवर्धक दवाएं भी थीं। 

अखबार के दफ्तर में महंगे फर्नीचर, सोफा, पलंग और मसाजर भी थे। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अखबार के दफ्तर का संचालन संजय सिंह उर्फ झूलन करता था जो कि ब्रजेश का रिश्तेदार बताया जाता है। कहा जाता है कि ब्रजेश के इस अड्डे पर खासमखास लोग पहुंचते थे। उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाती थी। सूत्रों का कहना है कि प्रात: कमल के पटना स्थित दफ्तर में पहुंचने में जांच टीम ने देरी कर दी। मामला सुर्खियों में आने व उसे सीबीआई को सुपुर्द किए जाने के बाद वहां से बहुत सारे महत्वपूर्ण कागजात हटा लिए गए थे। मालूम हो कि इस केस का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर फिलहाल सलाखों के पीछे है।

Web Title: Muzaffarpur Selter home case: CBI found three carton condoms, drugs for enhancing sex power at Brajesh Thakur's office

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे