मुजफ्फरपुरः एक प्रेमिका और दो प्रेमी?, त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में राजदीप की चाकू से गला रेत हत्या, प्रेमिका का दूसरा प्रेमी मुकेश राय ने ऐसे निपटाया

By एस पी सिन्हा | Updated: April 30, 2025 19:54 IST2025-04-30T19:54:00+5:302025-04-30T19:54:55+5:30

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में तीन दिन पहले हुए एक युवक राजदीप उर्फ़ मुन्ना की नृशन्स हत्या मामले का गयाघाट की पुलिस ने सफल उदभेदन कर दिया है।

Muzaffarpur One girlfriend 2 lovers Rajdeep murdered slitting throat knife love triangle how his girlfriend's second lover Mukesh Rai dealt with him | मुजफ्फरपुरः एक प्रेमिका और दो प्रेमी?, त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में राजदीप की चाकू से गला रेत हत्या, प्रेमिका का दूसरा प्रेमी मुकेश राय ने ऐसे निपटाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsत्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में राजदीप की हत्या हुई थी। राजदीप की चाकू से नृशन्स हत्या कर दी थी। जाँच शुरू हुई तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला।

Muzaffarpur:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमिका के दो प्रेमियों के बीच अपने प्रेम को पाने की होड लगी होड़ में प्रेमिका के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दिया था। अब पुलिस ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में तीन दिन पहले हुए एक युवक राजदीप उर्फ़ मुन्ना की नृशन्स हत्या मामले का गयाघाट की पुलिस ने सफल उदभेदन कर दिया है। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में राजदीप की हत्या हुई थी।

राजदीप की प्रेमिका का दूसरा प्रेमी मुकेश राय ने अपने साथी के साथ मिलकर राजदीप की चाकू से नृशन्स हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में हनुमान नगर में 27 अप्रैल को दिनदहाड़े राजदीप उर्फ़ मुन्ना की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू हुई तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला। बताया जाता है कि राजदीप और मुकेश राय एक ही लड़की से प्रेम करते थे। लड़की दोनों से बात करती थी। जब मुकेश को इसकी जानकारी मिली तो उसने राजदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

इसके लिए उसने बैजू राय के साथ मिलकर राजदीप की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। वही गिरफ्तार दोनों को आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Web Title: Muzaffarpur One girlfriend 2 lovers Rajdeep murdered slitting throat knife love triangle how his girlfriend's second lover Mukesh Rai dealt with him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे