Muzaffarpur: प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई?, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2024 21:46 IST2024-12-22T21:45:27+5:302024-12-22T21:46:12+5:30

Muzaffarpur: नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा।

Muzaffarpur Love couple tied pillar and brutally beaten case registered after video goes viral on social media | Muzaffarpur: प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई?, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

सांकेतिक फोटो

Highlightsवीडियो में दिख रहा पुरुष पीड़ित मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके का निवासी है।बिजली के खंभे से बांध दिया और पिटाई की। मामले की जांच की जा रही है।

Muzaffarpur:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना का एक कथित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो की प्रामाणिकता की पीटीआई स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो में दिख रहा पुरुष पीड़ित मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके का निवासी है।

संबंधित थाने को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है।’’ नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को साकरा में एक समूह ने बिजली के खंभे से बांध दिया और उनकी पिटाई की। मामले की जांच की जा रही है।’’

Web Title: Muzaffarpur Love couple tied pillar and brutally beaten case registered after video goes viral on social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे