Muzaffarpur Crime News: कल एक्सिस बैंक में 16.5 लाख की लूट, आज फाइनेंस कंपनी से लूटे 38 लाख रुपये, जानें कहां है बिहार पुलिस!
By एस पी सिन्हा | Updated: December 7, 2023 15:23 IST2023-12-07T15:22:14+5:302023-12-07T15:23:03+5:30
Muzaffarpur Crime News: अपराधियों ने मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर रोड में अपराधियों ने भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट लिए।

सांकेतिक फोटो
Muzaffarpur Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आरा में हुई बैंक लूट की घटना अभी धुंधली भी नहीं पड़ी थी कि आज बेखौफ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर रोड में अपराधियों ने भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट लिए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि कल ही बुधवार को बिहार के आरा में भी एक्सिस बैंक से साढ़े 16 लाख की लूट हुई थी और अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। बताया जाता है कि लूट के बाद कर्मचारियों ने कॉल कर मामले की जानकारी अहियापुर पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है। यह घटना बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया गया कि देर रात कार्यालय में छह कर्मी थे। वह पैसे का मिलान कर रहे थे। इसी क्रम में हथियार से लैस दो बदमाश आए और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की।
विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट भी की। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि देर रात घटना हुई है। 38 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उनसे पूछताछ की गई है। कर्मियों का कहना है कि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।