लाइव न्यूज़ :

पत्नी की मौत के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था अमरनाथ राम, तीन नाबालिग बेटियों को फंदे पर लटकाया और खुद दी जान, 2 बेटों की बची जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2025 12:27 IST

मुजफ्फरपुरः ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अमरनाथ राम ने कथित तौर पर पहले अपनी तीनों बेटियों को फंदे पर लटकाया और उसके बाद खुद भी यह कदम उठाया।

Open in App
ठळक मुद्देराम के दो बेटों ने खुद को बचा लिया।ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभाल में असक्षम था।

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियों के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अमरनाथ राम और उनकी तीन बेटियों राधा कुमारी, राधिका और शिवानी के रूप में हुई है। तीनों बच्चियों की उम्र नौ से 12 वर्ष के बीच थी। उसने बताया कि यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के नवालपुर मिश्रौलिया गांव में रविवार देर शाम की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अमरनाथ राम ने कथित तौर पर पहले अपनी तीनों बेटियों को फंदे पर लटकाया और उसके बाद खुद भी यह कदम उठाया।

 

हालांकि, राम के दो बेटों ने खुद को बचा लिया और उन्होंने ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इस घटना को सामूहिक आत्महत्या का मामला बताया और पुलिस को यह भी जानकारी दी कि पत्नी की मौत के बाद अमरनाथ राम अत्यधिक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभाल में असक्षम था।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूर्वी-2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “घटना के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मामले की जांच निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही है।”

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में किराये के एक मकान में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आशंका जतायी है कि बढ़ते आर्थिक दबाव और मकान खाली करने को लेकर लगातार दबाव के कारण परिवार अवसाद में था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अनुराधा कपूर (52) और उनके दो बेटे — आशीष कपूर (32) तथा चैतन्य कपूर (27) — शुक्रवार को अपने घर में फंदे से लटके मिले थे। पुलिस ने बताया कि आशीष पेशे से इंजीनियर था, जबकि चैतन्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अनुराधा कपूर के दोनों बेटे बेरोजगार थे और उनके पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था।

जिसके बाद परिवार काफी हद तक अलग-थलग रह रहा था और रिश्तेदारों से संपर्क बहुत सीमित था। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। यह घटना उस समय सामने आई जब अपराह्न करीब 2.47 बजे पुलिस टीम अदालत के आदेश पर संपत्ति के कब्जे से जुड़े मामले में फ्लैट पर पहुंची थी।

मकान मालिक ने किराया नहीं मिलने को लेकर एक मामला दर्ज कराया था। जांचकर्ताओं के अनुसार, परिवार पिछले डेढ़ साल से 35,000 रुपये मासिक किराया नहीं दे पा रहा था। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद 'डुप्लीकेट चाबी' से दरवाजा खोला गया।

पुलिस ने बताया कि अंदर प्रवेश करने पर पुलिस को तीनों शव पंखों से फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि एक कमरे में लगे दो पंखों पर अनुराधा कपूर और उनके बड़े बेटे आशीष के शव थे, जबकि छोटे बेटे चैतन्य का शव दूसरे कमरे में पंखे से लटका मिला। मौके से एक हस्तलिखित नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें परिवार के अवसादग्रस्त होने के संकेत मिले हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नोट से भावनात्मक तनाव की पुष्टि होती है, जिसके चलते हो सकता है कि परिवार ने यह कदम उठाया हो। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से आर्थिक तंगी और मकान खाली करने के दबाव के कारण परिवार गंभीर मानसिक तनाव में था। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीBihar PoliceबिहारपटनाPolice
Open in App

संबंधित खबरें

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

क्राइम अलर्टबलिया क्राइमः 16 वर्षीय 3 किशोरी के अपहरण?, राजेश पासवान, रोहित वर्मा और अन्य के खिलाफ मामला

क्राइम अलर्टट्रैक्टर ने बाइक को उड़ाया, दोपहिया वाहन पर सवार 3 युवकों की मौत और एक घायल

क्राइम अलर्ट“टेलीग्राम” पर बच्चियों की अश्लील और दुष्कर्म से जुड़े वीडियो साझा?, “लूसिफर” नाम से खाता और चला रहा था अमित जैन

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: गोवा अग्निकांड हादसा नहीं, लापरवाही

क्राइम अलर्ट5 वर्षीय लड़की के घर के पास देखा, 32 वर्षीय शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर बहलाया, रेप के बाद गला घोंटकर हत्या

क्राइम अलर्टमंदिर में पूजा कर रही थी कुसुम शर्मा, 2 युवकों ने सिर पर चाकू से किया वार, हत्या

क्राइम अलर्टबरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर की मुश्किले बढ़ी, एक और मामला दर्ज

क्राइम अलर्टGhaziabad: शेयर मार्केट में नुकसान होने पर बैंक खातों से उड़ाए 65 लाख, आरोपी बैंक कर्मचारी गिरफ्तार