मुजफ्फरनगरः गवाही वापस लेने से इनकार, पांच लोगों ने गोलियां बरसाकर ली जान?, भाई जैद की हत्या का मुख्य गवाह था सलमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 15:19 IST2025-04-07T15:18:33+5:302025-04-07T15:19:12+5:30

Muzaffarnagar: पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान (35) के रूप में हुई है जो अपने भाई जैद की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था।

Muzaffarnagar Salman refused take back his testimony 5 people shot him dead Salman main witness murder his brother Zaid | मुजफ्फरनगरः गवाही वापस लेने से इनकार, पांच लोगों ने गोलियां बरसाकर ली जान?, भाई जैद की हत्या का मुख्य गवाह था सलमान

सांकेतिक फोटो

Highlightsचार साल पहले मेरठ में जैद की हत्या कर दी गई थी और यह मामला मेरठ की ही कालिया, मोहम्मद अली, नैमुद्दीन और फाजिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।सलमान पर गवाह के तौर पर अपना नाम वापस लेने का दबाव बना रहे थे।

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा गांव में हत्या के मामले में एक मुख्य गवाह पर कथित रूप से पांच लोगों ने गोलियां बरसा दीं जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान (35) के रूप में हुई है जो अपने भाई जैद की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था।

चार साल पहले मेरठ में जैद की हत्या कर दी गई थी और यह मामला मेरठ की ही एक अदालत में लंबित है। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने संवाददाताओं को बताया कि इरफान और उसके चार साथी कालिया, मोहम्मद अली, नैमुद्दीन और फाजिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

ये सभी मेरठ जिले के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। सलमान के भाई नौशाद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी, सलमान पर गवाह के तौर पर अपना नाम वापस लेने का दबाव बना रहे थे।

लेकिन उनके भाई ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उसे बिजोपुरा गांव के जंगल में ले जाया गया, जहां उस पर गोलियां बरसा दी गईं। पुलिस ने बताया कि शव बरामद किए जाने के बाद रविवार को उसकी पहचान की गई।

Web Title: Muzaffarnagar Salman refused take back his testimony 5 people shot him dead Salman main witness murder his brother Zaid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे