Muzaffarnagar: कॉलेज प्रोफेसर पर लगा छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रबंधन समिति ने किया निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2025 11:19 IST2025-05-27T11:18:02+5:302025-05-27T11:19:06+5:30

Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनगर जिले में छोटूराम डिग्री कॉलेज की प्रबंधन समिति ने एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत की

Muzaffarnagar Professor sexually harassing student suspended | Muzaffarnagar: कॉलेज प्रोफेसर पर लगा छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रबंधन समिति ने किया निलंबित

Muzaffarnagar: कॉलेज प्रोफेसर पर लगा छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रबंधन समिति ने किया निलंबित

Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनगर जिले में छोटूराम डिग्री कॉलेज की प्रबंधन समिति ने एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद इस शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को निलंबित कर दिया है। एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कॉलेज प्रबंधन के सचिव शरद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बुलाई गई एक आपात बैठक में इस कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि एक उप समिति घटना की जांच करेगी।

इस बीच, मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर दुष्यंत कुमार की जमानत याचिका स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता अग्रवाल की अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत अनुरोध को खारिज कर दिया। अभियोजन अधिकारी केसी मोरी के अनुसार कुमार को 24 मई को छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और 62 (आजीवन कारावास का प्रावधान) भी जोड़ दी हैं।

इसके पहले, पुलिस ने कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान), 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था। कॉलेज की बीएससी की छात्रा ने शनिवार को कॉलेज के प्लांट पैथोलाजी विभाग के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 

Web Title: Muzaffarnagar Professor sexually harassing student suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे