Muzaffarnagar: 90 दिन पहले शाहरुख के साथ मुस्कान की शादी?, दहेज के लिए 21 वर्षीय विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2025 11:30 IST2025-01-10T11:28:55+5:302025-01-10T11:30:07+5:30

मुजफ्फरनगरः शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और जब मांगें पूरी नहीं हुईं तो मुस्कान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

Muzaffarnagar Muskan marriage Shahrukh 90 days ago 21-year-old married woman strangled death dowry uttar pradesh | Muzaffarnagar: 90 दिन पहले शाहरुख के साथ मुस्कान की शादी?, दहेज के लिए 21 वर्षीय विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।मुस्कान की शादी तीन महीने पहले शाहरुख से हुई थी।

मुजफ्फरनगरःउत्तर प्रदेश के शामली जिले में दहेज की मांग को लेकर 21 वर्षीय विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम जिले के कांधला कस्बे में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुस्कान के पति शाहरुख, उसके भाइयों जावेद और फारुख तथा उसके ससुराल वालों मजीद एवं शकीला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिंह ने बताया, ‘‘सभी आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

 

पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मुस्कान की शादी तीन महीने पहले शाहरुख से हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और जब मांगें पूरी नहीं हुईं तो मुस्कान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।’’ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या की

गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल के शौचालय में बृहस्पतिवार को 16 वर्षीय एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अवसादग्रस्त थी और पिछले कुछ महीनों से उसका उपचार किया जा रहा था। अधिकारी ने कहा, ‘‘वह बृहस्पतिवार सुबह स्कूल गई थी और ‘कराटे क्लास’ के दौरान शौचालय जाकर काफी देर तक वापस नहीं लौटी, जिसके बाद वहां पहुंचे एक कर्मी और शिक्षकों को गड़बड़ी का एहसास हुआ।

उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया, जहां लड़की फंदे से लटकी हुई थी। आरे पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के माता-पिता वकील हैं, उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं जताया है। आगे की जांच जारी है।’’

Web Title: Muzaffarnagar Muskan marriage Shahrukh 90 days ago 21-year-old married woman strangled death dowry uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे