मुजफ्फरनगर जिले में एक संदिग्ध गौ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो गायों को बचाया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम मनसूरपुर थाना अन्तर्गत बेग्राजपुर चौकी के निकट पुलिस के साथ कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद अख्तर को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, उसके तीन सहयोगी फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह को घेर लिया और मुठभेड़ हुई जिसमें अख्तर घायल हो गया।
गिरोह एक वाहन में दो गायों की तस्करी का प्रयास कर रहा था।