Murder in Kanpur: पहले की महिला की हत्या, फिर शव को DM आवास परिसर में दफनाया; कातिल जिम ट्रेनर के शातिर प्लान का ऐसे हुआ खुलासा

By अंजली चौहान | Updated: October 27, 2024 08:43 IST2024-10-27T08:41:17+5:302024-10-27T08:43:33+5:30

Murder in Kanpur: कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने लापता महिला एकता की हत्या करने और उसे डीएम के आवास के पास दफनाने की बात कबूल की। झूठे सुरागों से पुलिस को गुमराह करने के बाद, उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिससे रात भर जांच शुरू हो गई।

Murder in Kanpur woman was murdered the body was buried in the DM residence complex plan of the murder gym trainer was revealed | Murder in Kanpur: पहले की महिला की हत्या, फिर शव को DM आवास परिसर में दफनाया; कातिल जिम ट्रेनर के शातिर प्लान का ऐसे हुआ खुलासा

Murder in Kanpur: पहले की महिला की हत्या, फिर शव को DM आवास परिसर में दफनाया; कातिल जिम ट्रेनर के शातिर प्लान का ऐसे हुआ खुलासा

Murder in Kanpur: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' तो आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग और कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई लेकिन क्या हो अगर यह फिल्मी कहानी हकीकत में बदल जाए? जी हां, एक फिल्म की कहानी महज कहानी नहीं बल्कि हकीकत है जो कानपुर में घटित हुई। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में दृश्यम शैली में एक खौफनाक हत्याकांड में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कथित तौर पर शेयर व्यापारी राहुल की पत्नी एकता की हत्या कर दी और उसके शव को जिला मजिस्ट्रेट के आवास के पास दफना दिया।

इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद जिम ट्रेनर कई महीनों तक पुलिस ने सुरक्षित बचा रहा और उसके गुनाह का किसी को पता तक नहीं चला।

गौरतलब है कि एकता 24 जून से लापता थी, जब वह स्थानीय जिम में कसरत करने के लिए निकली थी। उसके पति ने विमल के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, जो बाद में गायब हो गया। जब पुलिस ने विमल को पकड़ा, तो उसने शुरू में पुलिस को गुमराह किया और कश्मीर और पंजाब में एकता के ठिकानों के बारे में अलग-अलग कहानियाँ बताईं।

कड़ी पूछताछ के बाद, उसने आखिरकार कबूल कर लिया और बताया कि उसने एकता को शीर्ष अधिकारियों के आवास के पास एक सरकारी क्लब परिसर में दफनाया था। उसके कबूलनामे के बाद, अधिकारियों ने उस जगह को सुरक्षित कर लिया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रात भर खुदाई शुरू कर दी।

मामले की जांच कर रहे डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि घटना 24 जून की है, पीड़िता आरोपी के जिम में ट्रेनिंग के लिए जाती थी... पीड़िता किसी बात से खासे नाराज थी और उसकी आरोपी से तीखी बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी की उसकी हत्या कर यहीं दफना दिया... उसने यहां गड्ढा खोदकर उसका शव दफना दिया। 

Web Title: Murder in Kanpur woman was murdered the body was buried in the DM residence complex plan of the murder gym trainer was revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे