Mumbai Wadala Station: रात में लोकल ट्रेन के पायदान पर यात्रा?, ट्रैक के किनारे लगे खंभे से सिर टकराने से 24 वर्षीय मोहन घोलप की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2025 11:14 IST2025-01-03T11:13:03+5:302025-01-03T11:14:25+5:30

Mumbai Wadala Station: मृतक की पहचान मोहन घोलप के रूप में हुई है जो बुधवार को चैंबूर स्थित अपने घर लौट रहा था। वह हार्बर लाइन पर कॉटन ग्रीन स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुआ था।

Mumbai Wadala Station Traveling foot local train night 24-year-old Mohan Gholap dies after hitting head on trackside pillar | Mumbai Wadala Station: रात में लोकल ट्रेन के पायदान पर यात्रा?, ट्रैक के किनारे लगे खंभे से सिर टकराने से 24 वर्षीय मोहन घोलप की मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsवडाला पुल पार करने के बाद सिर पटरी के किनारे लगे एक खंभे से टकरा गया।यात्रियों और उसके दोस्त ने तुरंत इमरजेंसी चेन खींची।घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने पाया कि घोलप के सिर में गंभीर चोट आईं।

Mumbai Wadala Station: मुंबई के वडाला स्टेशन के पास बुधवार रात चलती लोकल ट्रेन के पायदान पर खड़े 24 वर्षीय व्यक्ति की रेलवे ट्रैक के किनारे लगे खंभे से सिर टकराने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मोहन घोलप के रूप में हुई है जो बुधवार को चैंबूर स्थित अपने घर लौट रहा था। वह हार्बर लाइन पर कॉटन ग्रीन स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुआ था। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “घोलप अपने दोस्त के साथ ट्रेन के पायदान पर खड़ा था, तभी वडाला पुल पार करने के बाद उसका सिर पटरी के किनारे लगे एक खंभे से टकरा गया।

जिसके बाद वह पटरी के किनारे गिर गया।” अधिकारी ने बताया कि यात्रियों और उसके दोस्त ने तुरंत इमरजेंसी चेन खींची और घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने पाया कि घोलप के सिर में गंभीर चोट आईं। उन्होंने कहा कि उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि कॉटन ग्रीन में इंडिगो प्रेस में काम करने वाला घोलप हाल ही में अपने भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कोल्हापुर से लौटा था।

Web Title: Mumbai Wadala Station Traveling foot local train night 24-year-old Mohan Gholap dies after hitting head on trackside pillar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे