मुंबई: कांस्टेबल पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 22, 2020 15:13 IST2020-04-22T15:13:44+5:302020-04-22T15:13:44+5:30

मृतक महिला के भाई ने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि बर्डे उनकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

Mumbai: Police case registered for inciting constable wife to suicide | मुंबई: कांस्टेबल पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

मुंबई: कांस्टेबल पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

Highlightsअधिकारी ने बताया कि सोमवार को बर्डे जब एसआरपीएफ कैंप में अपने घर पहुंचे तो पत्नी को फंदे से लटका हुआ देखा। वरिष्ठ निरीक्षक गितेंद्र भवसार ने बताया, ‘‘हमने धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं की है।’’ 

मुंबईगोरेगांव में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक कांस्टेबल के खिलाफ अपनी पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है । एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कांस्टेबल प्रमोद बर्डे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बर्डे की पत्नी सुरेखा ने सोमवार को खुदकुशी कर ली।

वह राजकीय रेलवे पुलिस में कांस्टेबल थीं। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि बर्डे उनकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बर्डे जब एसआरपीएफ कैंप में अपने घर पहुंचे तो पत्नी को फंदे से लटका हुआ देखा।

वनरई थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गितेंद्र भवसार ने बताया, ‘‘हमने धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं की है।’’ 

Web Title: Mumbai: Police case registered for inciting constable wife to suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे