चोरी के मामले में सात साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 68.2 लाख रुपये के गहने लेकर गया था भाग

By भाषा | Published: November 27, 2019 04:06 PM2019-11-27T16:06:13+5:302019-11-27T16:06:13+5:30

मुंबई पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया की मदद से उन्होंने उसका पता लगाया और हाल में प्राप्त एक विशेष जानकारी के तहत गहने बेचने की कोशिश करते हुए उसे धर दबोचा।

Mumbai Police arrested for absconding accused in the theft case for seven years | चोरी के मामले में सात साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 68.2 लाख रुपये के गहने लेकर गया था भाग

चोरी के मामले में सात साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 68.2 लाख रुपये के गहने लेकर गया था भाग

मुंबई में एक आभूषण कारोबारी के घर से 68.2 लाख रुपये के गहने और तीन लाख रुपये नकद चोरी के मामले में सात साल से फरार 32 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप दाऊजी शर्मा मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह विले पार्ले इलाके में रह रहा था और सोमवार को उसे तब पकड़ा गया जब वह किसी को गहने बेचने की कोशिश कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि शर्मा पहले अंधेरी उपनगर में पीड़ित आभूषण कारोबारी के साथ काम करता था। आभूषण कारोबारी ने शर्मा पर भरोसा कर उसे अपने घर की चाबियां दी थीं। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2012 में जब आभूषण विक्रेता सोलापुर अपने परिवार के साथ गया तब आरोपी ने उसके घर में 68.2 लाख रुपये के गहने और तीन लाख रुपये की नकदी की चोरी की और फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया की मदद से उन्होंने उसका पता लगाया और हाल में प्राप्त एक विशेष जानकारी के तहत गहने बेचने की कोशिश करते हुए उसे धर दबोचा। उसके पास से लगभग एक किलो 900 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 381(चोरी)के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Web Title: Mumbai Police arrested for absconding accused in the theft case for seven years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे