मुंबई: चौकीदार ने कोर्ट में जज पर फेंकी बांसुरी, चिल्लाया- 'जय श्री कृष्णा', जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 14:30 IST2020-01-04T14:30:03+5:302020-01-04T14:30:03+5:30
60 वर्षीय व्यक्ति एक चौकीदार है और वह एक हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में जमा था। यह घटना डिंडोशी में मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के कोर्ट नंबर 10 के अंदर हुई।

मुंबई: चौकीदार ने कोर्ट में जज पर फेंकी बांसुरी, चिल्लाया- 'जय श्री कृष्णा', जानें पूरा मामला
मुंबई में एक 60 वर्षीय चौकीदार को कोर्टरूम में जज पर धातुई बांसुरी फेंकने के बाद गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, भाई की हत्या के केस की सुनवाई के लिए समय से पहले ही चौकीदार वकील के परिधान में कोर्टरूम में दाखिल हुआ। 60 वर्षीय व्यक्ति एक चौकीदार है और वह एक हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में जमा था। यह घटना डिंडोशी में मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के कोर्ट नंबर 10 के अंदर हुई।
शख्स की पहचान ओंकारनाथ पांडे के रूप में हुई है। आरोपी अपने भाई की हत्या के मुकदमे के संबंध में अदालत में पेशी के लिए गया था। पांडे के भाई की 2017 में हत्या कर दी गई थी।
टाइम्स नाउ के अनुसार, मामले की सुनवाई बाद में होने वाली थी, लेकिन पांडे ने निर्धारित समय से पहले ही अदालत कक्ष में प्रवेश कर लिया। उन्होंने एक वकील की वर्दी पहनी हुई थी। इसके बाद पांडे ने अदालत में 'जय श्री कृष्णा' चिल्लाया और न्यायाधीश की ओर एक धातु की बांसुरी फेंकी।
हालांकि, बांसुरी जज को न लगकर स्टेनोग्राफर को लग गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (एक लोक सेवक पर हमला) एवं अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।