मुंबई में घर से बाहर निकलने पर शख्स ने की अपने छोटे भाई की हत्या, लॉकडाउन में घूमने को लेकर हुई थी बहस

By भाषा | Published: March 26, 2020 03:58 PM2020-03-26T15:58:34+5:302020-03-26T15:58:34+5:30

लॉकडाउन के बारे में बार-बार चेतावनी के बावजूद घर से बाहर निकलने के कारण अपने छोटे भाई दुर्गेश की हत्या कर दी।

Mumbai Lockdown: Man murdered his brother for stepping out of house during lockdown | मुंबई में घर से बाहर निकलने पर शख्स ने की अपने छोटे भाई की हत्या, लॉकडाउन में घूमने को लेकर हुई थी बहस

लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछोटे भाई की हत्या करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने से नाराज था।

मुंबई। कोविड-19 के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय कांदिवली में अपने छोटे भाई की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समता नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि राजेश लक्ष्मी ठाकुर ने बुधवार रात लॉकडाउन के बारे में बार-बार चेतावनी के बावजूद घर से बाहर निकलने के कारण अपने छोटे भाई दुर्गेश की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक पुणे में एक निजी फर्म में काम करता था, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घर लौट आया था।

अधिकारी ने बताया कि जब दुर्गेश बाहर घूमने के बाद घर वापस आया, तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उसपर नाराजगी जाहिर की और फिर उनके बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उस पर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Mumbai Lockdown: Man murdered his brother for stepping out of house during lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे