Mumbai Crime News: भारत माता जंक्शन पते पर 100 प्लेट भोजन भेजो, सांसद अरविंद सावंत का पीए बनकर 11.2 लाख रुपये की ठगी, दो जुलाई से 29 जुलाई के बीच रोजाना खाना मंगवाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2024 15:58 IST2024-08-08T15:57:27+5:302024-08-08T15:58:26+5:30

Mumbai Crime News: रेस्तरां के मालिक जमाल मोहम्मद यासीन शेख ने कुछ दिन पहले इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

Mumbai Crime News Send 100 plates food Bharat Mata Junction address cheated Rs 11-2 lakh posing PA of MP Arvind Sawant ordered food daily July 2 and July 29 | Mumbai Crime News: भारत माता जंक्शन पते पर 100 प्लेट भोजन भेजो, सांसद अरविंद सावंत का पीए बनकर 11.2 लाख रुपये की ठगी, दो जुलाई से 29 जुलाई के बीच रोजाना खाना मंगवाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुंबई के लालबाग स्थित भारत माता जंक्शन के पते पर खाना ऑर्डर किया।दो जुलाई से 29 जुलाई के बीच रोजाना खाना मंगवाया जब महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था।कलाचौकी पुलिस थाने में धोखाधड़ी और अन्य संबंधित अपराधों के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mumbai Crime News: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद अरविंद सावंत का निजी सहायक बताकर यहां प्रसिद्ध 'बड़े मियां' रेस्तरां के मालिक से 11.2 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सूरज आर. कलाव ने कथित तौर पर भोजनालय से सैकड़ों प्लेट भोजन का ऑर्डर दिया और साथ ही शिकायतकर्ता की बेटी का सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला कराने का वादा भी किया। उन्होंने बताया कि रेस्तरां के मालिक जमाल मोहम्मद यासीन शेख ने कुछ दिन पहले इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

शेख ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने उन्हें फोन किया और खुद को सांसद अरविंद सावंत का निजी सहायक बताते हुए मध्य मुंबई के लालबाग स्थित भारत माता जंक्शन के पते पर खाना ऑर्डर किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दो जुलाई से 29 जुलाई के बीच रोजाना खाना मंगवाया जब महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था।

रेस्तरां मालिक का आरोप है कि उसने एक बार में पूरा बिल चुकाने की बात कही थी। जब उसने शेख का फोन उठाना बंद कर दिया तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कलाचौकी पुलिस थाने में धोखाधड़ी और अन्य संबंधित अपराधों के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। 

Web Title: Mumbai Crime News Send 100 plates food Bharat Mata Junction address cheated Rs 11-2 lakh posing PA of MP Arvind Sawant ordered food daily July 2 and July 29

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे