Mumbai Airport: 5 दिन में धमाका, 13.24 किग्रा सोना, 10.33 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त, सीमाशुल्क विभाग ने की कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2024 11:45 IST2024-07-18T11:43:50+5:302024-07-18T11:45:13+5:30

Mumbai Airport: गिरफ्तार लोगों में पांच भारतीय नागरिक हैं। इनमें दो दुबई से, दो अबू धाबी से और एक जेद्दा से आया है।

Mumbai Airport Blast in 5 days 13-24 kg gold electronic goods worth Rs 10-33 crore foreign currency worth Rs 45 lakh seized Customs Department action | Mumbai Airport: 5 दिन में धमाका, 13.24 किग्रा सोना, 10.33 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त, सीमाशुल्क विभाग ने की कार्रवाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुंबई सीमाशुल्क जोन-3 ने 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच इन मामलों का पता लगाया था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले दो भारतीय नागरिकों को रोका और अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।दो थैलियों में रखी मोम में मिली हुई 24 कैरेट ‘गोल्ड डस्ट’ जब्त की गई जिसका वजन 1,950 ग्राम है।

Mumbai Airport:मुंबई सीमाशुल्क विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच दिन के अंदर 24 अलग-अलग मामलों में कुल 13.24 किलोग्राम सोना, 10.33 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है तथा सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी। मुंबई सीमाशुल्क जोन-3 ने 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच इन मामलों का पता लगाया था। गिरफ्तार लोगों में पांच भारतीय नागरिक हैं। इनमें दो दुबई से, दो अबू धाबी से और एक जेद्दा से आया है।

इनके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले दो भारतीय नागरिकों को रोका और अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। इनके पास से दो थैलियों में रखी मोम में मिली हुई 24 कैरेट ‘गोल्ड डस्ट’ जब्त की गई जिसका वजन 1,950 ग्राम है।

पुणे के पूर्व उप महापौर के बेटे ने एसयूवी से टेम्पो को मारी टक्कर

पुणे के पूर्व उप महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के नेता बंडू गायकवाड़ के बेटे ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी गाड़ी से एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ गायकवाड़ (25) गलत दिशा में 'टाटा हैरियर' चला रहा था, जिससे मंगलवार तड़के पुणे स्थित मंजरी-मुंधवा रोड पर यह हादसा हो गया, जिसमें वह भी घायल हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज गति से आ रही एसयूवी मुर्गियों से भरे टेम्पो से टकरा जाती है।

पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक और उसका सहायक भी हादसे में घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जो कथित तौर पर लापरवाही से और गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हमने उसे हिरासत में नहीं लिया है, क्योंकि अभी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।"

Web Title: Mumbai Airport Blast in 5 days 13-24 kg gold electronic goods worth Rs 10-33 crore foreign currency worth Rs 45 lakh seized Customs Department action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे