मुंबई: एयरहोस्टेस से उसके दोस्त और रूममेट ने किया रेप, एक गिरफ्तार
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 6, 2019 07:32 IST2019-06-06T07:32:21+5:302019-06-06T07:32:21+5:30

रेप की घटना मुंबई के गोनी नगर स्थित एक फ्लैट में हुई।
मुंबई में एक निजी एयरलाइन में काम करने वाली 25 वर्षीय एयरहोस्टेस ने आरोप लगाया है कि अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र में उसके मित्र और उसके साथ कमरे में रहने वाले ने रेप किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि घटना मंगलवार को गोनी नगर स्थित एक फ्लैट में हुई, जहां महिला का मित्र स्वप्निल बाड़ोदिया (25) पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहा था. महिला ने पुलिस को बताया कि बाड़ोदिया भी एक एयरलाइन में काम करता है. वह और महिला मंगलवार को रात्रि भोजन के लिए बाहर गए थे. उन्होंने बाद में उसके फ्लैट पर शराब पी.
महिला के अनुसार जब वह अगली सुबह उठी तो उसे एहसास हुआ कि उसने शराब पी थी. बाड़ोदिया और उसके मित्र ने रात में उससे जबर्दस्ती की. महिला ने एमआईडीसी पुलिस थाने में सामूहिक रेप की एक शिकायत दर्ज कराई. एमआईडीसी पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन अलकनुरे ने कहा, ''हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी के तहत सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है.'' पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि बाड़ोदिया ने अपराध स्वीकार कर लिया, लेकिन इसमें अपने रूममेट की संलिप्तता से इनकार किया है. बाड़ोदिया को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आगे की जांच जारी है.