मुंबई के नौसेना आयुध डिपो (एनएडी) में तैनात ड्यूटी पर एक गार्ड ने खुद को गोली माकरक आत्महत्या कर ली। एएनआई एजेंसी के मुताबिक नेवल आर्मामेंट डिपो के रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 56 वर्षीय एक गार्ड ने आज ड्यूटी पर रहते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर ट्रांबे पुलिस स्टेशन पर अकास्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। मौत के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है।