मुंबईः रिहाइशी इमारत में 54 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत, दो अन्य लोग घायल और एक की हालत गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2023 17:07 IST2023-03-25T17:06:12+5:302023-03-25T17:07:01+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ग्रांट रोड स्थित पार्वती मेंशन में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mumbai 54-year old man attack neighbors knife in residential building three dead two others injured and one in critical condition | मुंबईः रिहाइशी इमारत में 54 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत, दो अन्य लोग घायल और एक की हालत गंभीर

मुंबई का मामला।

Highlightsघर गया, चाकू उठाया और कथित तौर पर पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान जयेंद्र मिस्री (77), उनकी पत्नी इलाबेन मिस्त्री (70) और जेनिल ब्रह्मभट्ट (18) की मौत हो गई।घरेलू सहायक प्रकाश वाघमारे (53) और स्नेहल ब्रह्मभट्ट (44) का इलाज किया जा रहा है।

मुंबईः दक्षिण मुंबई में शुक्रवार को एक रिहाइशी इमारत में 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ग्रांट रोड स्थित पार्वती मेंशन में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने उसे उसके हाल पर छोड़ दिया था, और उसे संदेह था कि पड़ोसियों ने उन्हें उकसाया था।

वह तभी से मानसिक रूप से परेशान था और अपने पड़ोसियों को देखकर वह अपने घर गया, चाकू उठाया और कथित तौर पर पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा कि घायलों को गिरगांव के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जयेंद्र मिस्री (77), उनकी पत्नी इलाबेन मिस्त्री (70) और जेनिल ब्रह्मभट्ट (18) की मौत हो गई।

इसके अलावा घरेलू सहायक प्रकाश वाघमारे (53) और स्नेहल ब्रह्मभट्ट (44) का इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि डीबी मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। 

Web Title: Mumbai 54-year old man attack neighbors knife in residential building three dead two others injured and one in critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे