हैवानियत: नवी मुंबई में चार लोगों ने किया डॉगी से रेप, एनिमल एक्टिविस्‍ट ने बताई पूरी घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2019 16:38 IST2019-08-23T16:38:42+5:302019-08-23T16:38:42+5:30

जानवरों के साथ रेप करने वालों को 10 साल तक की सजा हो सकती है। जिसके बारे में भारतीय दंड संहिता की धारा 377 में व्याख्या की गई है।

Mumbai 4 men gang-rape dog and leave him in pool of blood, accused arrested | हैवानियत: नवी मुंबई में चार लोगों ने किया डॉगी से रेप, एनिमल एक्टिविस्‍ट ने बताई पूरी घटना

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsडॉक्टर का कहना है कि जब उसे इलाज के लिए लाया गया तो डॉगी के शरीर से पूरे दिन खून बह रहा था।आरोपियों ने मुंबई के खारगर इलाके में रेप की घटना को अंजाम दिया है।

महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार शख्स को एक डॉगी से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीटा की मदद से एनिमल एक्टिविस्‍ट ने इसके लिये एफआईआर दर्ज करवाई है। वन्‍यजीवों के लिए काम करने वाली संस्‍था ने डॉगी को अपने अंडर में लेकर उसका इलाज करवाना शुरू कर दिया है। डॉगी की हालता गंभीर बताई जा रही है। घटना 15 अगस्त के दिन की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों ने मुंबई के खारगर इलाके में रेप की घटना को अंजाम दिया है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है। धारा 377 के मुताबिक एक पशु के साथ इंसान का रेप करना अपराध है और इसके लिए दोषी शख्स को दस साल तक की सजा हो सकती है। डॉगी का प्राइवेट पार्ट पूरी तरह से चोटिल था। डॉक्टर के मुताबिक डॉगी फिलहाल बहुत डरा हुआ है। इसके पास कोई भी जाता है और छूने की कोशिश करता है तो वह एकदम से डर जाता है। 

डॉक्टर का कहना है कि डॉगी के शरीर से पूरे दिन खून बह रहा था। डॉक्टर डॉगी के दर्द का इलाज करने और संक्रमण को कम करने की कोशिश में लगे हैं। डॉगी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। 

पीटी संस्था ने अपने ट्विटर आईडी पर इस खबर को ट्वीट करते हुये लिखा है, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपियोंं ने पहले भी जानवरों का रेप किया है।

Web Title: Mumbai 4 men gang-rape dog and leave him in pool of blood, accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे