मुंबईः 23 वर्षीय बेटी ने 55 वर्षीय मां की हत्या कर शव के कई टकड़े किए, प्लास्टिक के थैले में लपेट कर घर की अलमारी और पानी की टंकी डाला, ऐसे हुआ भंडाफोड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2023 18:53 IST2023-03-15T18:51:41+5:302023-03-15T18:53:27+5:30

घर की अलमारी के अंदर प्लास्टिक के थैले में लपेटे गये शव के कुछ हिस्से मिले जबकि अन्य हिस्से पानी की टंकी में फेंके पाए गए।

Mumbai 23-year old daughter killed 55-year old mother cut body pieces wrapped plastic bag put cupboard water tank house police | मुंबईः 23 वर्षीय बेटी ने 55 वर्षीय मां की हत्या कर शव के कई टकड़े किए, प्लास्टिक के थैले में लपेट कर घर की अलमारी और पानी की टंकी डाला, ऐसे हुआ भंडाफोड़

बदबू के कारण रिश्तेदार को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी। (file photo)

Highlightsमहिला का दरवाजा खटखटाया तो उसकी बेटी कमरे के अंदर बैठी मिली।रिश्तेदार मृतका के घर गया था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। बदबू के कारण रिश्तेदार को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।

मुंबईः मुंबई में एक 55 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई और उसके शव के कई टकड़े किए गये जो उसके घर की अलमारी और पानी की टंकी में पाए गए। इसके बाद पुलिस ने उसकी 23 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि लालबाग इलाके में उसके घर की अलमारी के अंदर प्लास्टिक के थैले में लपेटे गये शव के कुछ हिस्से मिले जबकि अन्य हिस्से पानी की टंकी में फेंके पाए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात जब पुलिस ने महिला का दरवाजा खटखटाया तो उसकी बेटी कमरे के अंदर बैठी मिली।

अधिकारी ने बताया कि महिला का एक रिश्तेदार मृतका के घर गया था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। बदबू के कारण रिश्तेदार को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और अपराध की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भिवानी में चरखी दादरी में सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या

चरखी दादरी जिले के सीसवाल गांव में मंगलवार देर रात दो भाइयों ने अपने तीसरे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सदर के प्रभारी उपनिरीक्षक इकबाल ने बताया कि मंगलवार देर रात सीसवाला गांव निवासी तीन भाई सुरेन्द्र, जोगिन्दर और कर्मबीर अपनी खेत में बने मकान के पास शराब पी रहे थे, उसी दौरान जोगिन्दर और कर्मबीर का सुरेन्द्र के साथ झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि जोगिन्दर और कर्मबीर लाठी-डंडों से सुरेन्द्र की पिटाई करने लगे, इस बीच शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए इनके चाचा सत्य को भी चोटें आयी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद जोगिन्दर और कर्मबीर सहित परिजन सुरेन्द्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सत्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के पिता रणबीर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जोगिन्दर और कर्मबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Web Title: Mumbai 23-year old daughter killed 55-year old mother cut body pieces wrapped plastic bag put cupboard water tank house police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे