Mukesh Sahani Father Murder Live: घर में चोरी की नियत से चोर घुसे और विरोध करने पर मार डाला, पेट फट गया और आंत बाहर आई, घर में 3 ग्लास मिले, अलमारी और कई कागजात

By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2024 14:50 IST2024-07-16T14:48:02+5:302024-07-16T14:50:08+5:30

Mukesh Sahani Father Murder Live: विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हुई बेरहमी से हत्या के बाद सनसनी फैल गई है।

Mukesh Sahani Father Murder Live update sahani papa jitan sahani Thieves enter house intention stealing killed protested 3 glasses cupboard documents found know | Mukesh Sahani Father Murder Live: घर में चोरी की नियत से चोर घुसे और विरोध करने पर मार डाला, पेट फट गया और आंत बाहर आई, घर में 3 ग्लास मिले, अलमारी और कई कागजात

file photo

HighlightsMukesh Sahani Father Murder Live: कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं।Mukesh Sahani Father Murder Live: दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने एसआईटी का गठन कर दिया है।Mukesh Sahani Father Murder Live: एसआईटी को ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लीड करेंगी।

Mukesh Sahani Father Murder Live: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव आज सुबह बिस्तर पर मिला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगन्नाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि पुलिस की एक टीम साहनी के घर पर है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी का नेतृत्व करते हैं। वीआईपी विपक्षी गुट में राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।

घर में पिता अकेले रहते थे। वरिष्ठ अधिकारी रेड्डी ने कहा है कि तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हर पहलू पर गंभीरता और संवेदनशीलता से जांच की जा रही है।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। जीतन सहनी की मंगलवार को हत्या हो गई। सुबह घर के अंदर ही क्षत-विक्षत शव मिला है। दरभंगा पुलिस के प्राथमिक बयान के अनुसार, प्रथम दृष्टया से यह मामला चोरी के दौरान हत्या का लग रहा है।

ऐसा लग रहा है कि घर में चोरी की नियत से चोर घुसे और जीतन सहनी के विरोध करने पर चोरों ने हमला कर हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंचे डीआईजी बाबू राम ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। यह काफी संवेदनशील मामला है, इसलिए हम लोग खुद कैंप किए हुए हैं। हम लोग अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं। हम लोगों को घर में 3 ग्लास मिले हैं।

वहीं घर के बाहर एक अलमारी भी मिली है, जिसमें कई कागजात मिले हैं। अभी तक हम लोगों कई सुराग मिले हैं, जिससे अब चोरी से ऊपर की बात सामने आई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा है कि पिता के हत्या से स्तब्ध हूं। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है।

बताया जाता है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी घर में अकेले ही रहते थे। घर में उनके अलावा 2- 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे। मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन हैं। हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों ने चाकू से गोदकर जीतन सहनी की हत्या की है।

चाकू भी इस तरह से गोदा गया है कि उनका पेट फट गया और उनकी आंत तक बाहर आ गई। चाकू से घाव के निशान उनके हाथ और पैरों के अलावा चेहरे पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी साफ नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार देर रात की हो सकती है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने कमरे में टीवी देख रहे थे।

इसी दौरान अचानक से हथियारबंद अपराधी उनके कमरे में घुसे और ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। अपराधियों ने चाकू से जीतन सहनी पर कई वार किए हैं। हर जगह घाव के निशान हैं। जीतन सहनी की लाश बुरी हालत में बिस्तर पर मिला है। शव के पास ही टीवी का रिमोट, बीड़ी का बंडल और एक धार्मिक पुस्तक भी मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया।

Web Title: Mukesh Sahani Father Murder Live update sahani papa jitan sahani Thieves enter house intention stealing killed protested 3 glasses cupboard documents found know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे